IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी 132 रनों से धूल चटाई। पहले टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रनों पर और दूसरी पारी में महज 91 रनों पर ढेर हो गई थी।
ऐसे में सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला अपने नाम करने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 10 की अजय बढ़त ले ली है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली स्थित स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन दूसरे टेस्ट मुकाबले से ठीक पहले भारतीय टीम की स्क्वायड में बदलाव देखने को मिला है।
रिलीज होने के बाद रणजी का फाइनल खेलेंगे उनादकट
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaidev Unadkat) को रिलीज करने का फैसला किया। यह कदम टीम मैनेजमेंट से सलाह लेने के बाद बीसीसीआई ने उठाया है।
ऐसा टीम मैनेजमेंट ने आखिरकार क्यों किया है इसका सीधा सा जवाब यह है कि जयदेव उनादकट रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र के लिए खेलने वाले हैं। रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 16 फरवरी से ईडेन गार्डन में सौराष्ट्र और बंगाल के बीच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें :28 चौके 5 छक्के..टीम इंडिया से बाहर चल रहे धाकड़ बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में मचाई तबाही, ठोक दिया दोहरा शतक
बीसीसीआई की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में दी गई है जानकारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया, “अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने भारतीय टीम प्रबंधन के परामर्श से बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए जयदेव उनादकट को भारतीय टीम से रिलीज करने का निर्णय किया गया है।
जयदेव अब सौराष्ट्र की टीम में शामिल होंगे, जिसने 16 फरवरी से कोलकाता स्थित ईडन गार्डन में बंगाल के विरुद्ध खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।”
सेमीफाइनल में कर्नाटक को हराकर फाइनल में पहुंची है सौराष्ट्र
सौराष्ट्र की टीम उनादकट की अनुपस्थिति में भी फाइनल में पहुंच चुकी है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम ने कर्नाटक को 4 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की की है।
सौराष्ट्र का यह रणजी ट्रॉफी का पांचवा फाइनल मुकाबला होगा। गौर करने वाली बात यह है कि साल 2019- 20 का फाइनल मुकाबला भी बंगाल और सौराष्ट्र के बीच खेला गया था।
ये भी पढ़ें :तैयार हो रहा दूसरा आरपी सिंह, रणजी ट्रॉफी में गेंद से बरपा रहा कहर, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा