इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं और सभी टीमें तैयारियों पर फोकस कर रही हैं। बड़ी खबर आई कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) यो यो टेस्ट में फेल हो गए हैं। मगर उनके आईपीएल में खेलने को लेकर कोई समस्या पेश नहीं आएगी।
क्योंकि पृथ्वी शॉ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई (BCCI) द्वारा केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों सूची में शामिल नहीं है। अब बीसीसीआई NCA में कैंप के माध्यम से कई खिलाड़ियों की फिटनेस और चोट का पता लगाने में जुटी थी। जिसके बाद अब उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में हिस्सा लेने की परमिशन दे दी गई है।
आखिरी बार टीम इंडिया के लिए श्रीलंका के खिलाफ खेली थी क्रिकेट
एक न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पृथ्वी शॉ का YOYO टेस्ट स्कोर 15 रहा। जो सफल होने के लिए कम है। आपको बता दें कि किसी भी खिलाड़ी को इस टेस्ट में सफल होने के लिए तकरीबन 16.5 अंक हासिल करने जरूरी होते हैं। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए आईपीएल खेलने वाला यह बल्लेबाज भारत के लिए जुलाई महीने में श्रीलंका दौरे पर क्रिकेट खेली थी। उसके बाद से ये खिलाड़ी टीम से बाहर चल रहा है।
BCCI के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,” यह सिर्फ फिटनेस अपडेट है निश्चित तौर पर यह पृथ्वी शॉ को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने से नहीं रोकता है या सिर्फ फिटनेस पैरामीटर है और इससे सब खत्म नहीं हो गया है।”
इसके चलते फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके पृथ्वी शॉ
Prithvi Shaw हाल ही में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे। इस दौरान वह मुंबई टीम की कमान संभाल रहे थे और उन्होंने बैक टू बैक तीन मुकाबले खेले। मगर उनका बल्ला इस सीरीज के दौरान खामोश रहा। ऐसे में जानकारों का मानना है कि लगातार मुकाबले खेलने के कारण पृथ्वी शा YOYO टेस्ट में सफल नहीं हो सके हैं।
बोर्ड के सूत्र ने इस मामले पर कहा,”उन्होंने लगातार तीन रणजी मैच खेलने एक बार जब आप लगातार तीन प्रथम श्रेणी मैच खेलते हैं तो थकान आपकी YOYO स्कोर को प्रभावित कर सकती है।”