आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले संस्करण का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था और ये मैच बहुत ही रोमांचक होने की उम्मीद थी लेकिन बारिश की वजह से मैच का परिणाम रिजर्व डे के दिन आया और न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया और कोहली अपनी कप्तानी में आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सके। वहीं इस बीच इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि भारत की हार की क्या वजह रही।
आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने इस मैच को आठ विकेट से जीता। भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे। फिर कीवी टीम ने 249 रन बना उस पर 32 रनों की बढ़त ले ली थी। फिर भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 170 रन ही बना पाई जिससे न्यूजीलैंड को जीत के लिए 138 रनों की जरूरत थी जो न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
वहीं भारत की मैच हराने की पहली वजह बल्लेबाज थे जो इस मैच में अर्धशतक तक नहीं जमा सके। और इस वजह से भारत की हार की एक वजह भारत की तरफ से बड़ी पारी न आना भी रही। वहीं दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज लगातार विकेट खोते रहे और बड़ा स्कोर नहीं कर पाए।
दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 170 रन ही बना पाई जिससे टीम न्यूजीलैंड को बड़ा लक्ष्य नहीं दे सकी। न्यूजीलैंड को आखिरी दिन 139 रनों का लक्ष्य मिला था जो कीवी टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। वहीं भारत के पुछल्ले बल्लेबाज दोनों पारियों में उस तरह का योगदान नहीं जे सके जिस तरह का उन्हें देना चाहिए था।
इसी के साथ भारतीय गेंदबाज न्यूजीलैंड को पहली पारी में अच्छी शुरुआत करने से नहीं रोक पाए। हालांकि बीच में उन्होंने विकेट निकाले लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने एक बार फिर भारत को परेशान किया। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में अपने पांच विकेट 135 रनों पर ही खो दिए थे लेकिन इसके बाद कीवी टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों ने विकेट पर पैर जमाए और टीम को भारत के स्कोर से आगे ले गए और बढ़त भी दिला दी।
वहीं टेस्ट में किसी भी टीम की जीत के लिए बड़ी साझेदारियां भी जरूरी होती हैं, लेकिन भारत की तरफ से वो भी नहीं हुई। वहीं अगर भारतीय बल्लेबाज छोटी-छोटी साझेदारियां भी करते तो भारत एक मजबूत स्कोर बना सकता था।
इसी एक साथ इस मैच में बारिश में मौसम खराब हुआ। जिससे स्विंग गेंदबाज की अहमियत ज्यादा हो गई। न्यूजीलैंड के पास ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और काइल जेमिसन हैं जो अच्छी स्विंग करा सकते हैं लेकिन भारत के पास कोई बेहतर स्विंग कराने वाला गेंदबाज नहीं था, इसलिए सोशल मीडिया पर भुवनेश्वर कुमार को इस मैच के लिए काफी याद किया गया था और इस वजह से ही भारत मैच हार गया।