इबोला वायरस की खोज करने वाले बेल्जियम वैज्ञानिक को हुआ कोरोना, कहा- आखिर वायरस ने लिया अपना बदला

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। वहीं अब इस कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ी खबर समाने आई है। खबर है कि इस वायरस ने इबोला वायरस की खोज करने वाले बेल्जियम वैज्ञानिक पीटर पियॉट को भी अपनी चपेट में ले लिया है।

दरअसल, इस कोरोनावायरस ने इबोला वायरस की खोज में मदद करने वाले बेल्जियम वैज्ञानिक पीटर पियॉट को भी अपनी चपेट में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, 19 मार्च के उन्हें अचानक तेज बुखार हुआ। तेज बदन दर्द हुआ। दर्द असहनीय था। ऐसे हालत में भी उन्होंने अपना काम जारी रखा। उसके बाद उन्होंने वैज्ञानिक कोविड-19 टेस्ट करवाया। जिसके बाद पीटर पियॉट का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया हैं। वहीं वैज्ञानिक पीटर पियॉट कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उन्होंने कहा है कि मैंने अपना पूरा जीवन वायरस से लड़ने के लिए समर्पित किया और आखिर में वायरस ने अपना बदला ले लिया।

1 55

इसी के साथ पियॉट ने ये भी कहा कि गंभी निमोनिया हैं, ऑक्सीजन स्तर कम हैं, और लगातार थकान रहती हैं अंत में उन्हों ने लिखा कि लंदन में रिकवर कर रहा हूं। बता दें, वैज्ञानिक पीटर पियॉट मूल रूप से बेल्जियम निवासी है वहीं वो 1976 में इबोला वायरस की खोज करने वाले वैज्ञनिकों में एक थे। फिर 1995 से 2008 के बीच एचआईवी पर काबू करने वाली अहम टीम का हिस्सा बने रहे।

वहीं वैज्ञानिक पीटर पियॉट के अलावा ये वायरस अभी तक कई बड़ी हस्तियों को अपनी चपेट में चुकी है। इससे पहले ये वायरस कई लोग को अपना शिकार बना चुका है। इस वायरस का संक्रमण बहुत ही तेजी से फैल रहा है। वहीं दुनियाभर में इस वायरस से 2 लाख से ज्यादा ओगों की मौत हो चुकी है साथ ही 43 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस कोरोना वायरस कारण कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है। ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।