6,6,6,6,6,4…बेन स्टोक्स का धमाका, एक ओवर में जड़ दिए 34 रन, महज 62 गेंद में ठोका शतक; देखें Video

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टेस्ट क्रिकेट का नए कप्तान बनाए जाने पर बड़े ही रोचक ढंग से इसका जश्न मनाया है। उन्होंने वास्टर शायर के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 2 में डरहम की तरफ से मैदान पर उतरकर सिर्फ 64 गेंदों पर सेंचुरी जड़ दी है।

अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने स्पिन गेंदबाज जोश बेकर (Josh Baker) को निशाने पर लेते हुए उनके एक ओवर में 34 रन कूट कर शतक पूरा किया। आपको बता दें कि बेकर के उस ओवर की लास्ट गेंद बाउंड्री से ठीक पहले गिर गई नहीं तो बेन स्टोक्स (Ben Stokes) एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा कर देते।

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एक ओवर में लगाए 5 छक्के

मालूम हो कि मुकाबले के दौरान यह वाक्या पारी के 117 वें ओवर का है। उस दौरान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) 59 गेंदों का सामना करके 90 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे और उन्होंने यहां से बेकर को निशाने पर लेते हुए 5 छक्के लगाए।

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बेकर के इस ओवर की पहली गेंद को लाॅग ऑन के लिए छक्के के लिए भेजा, दूसरी गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से बाउंड्री के पार फेंका, इसके अलावा उन्होंने आगे की 3 गेंदों पर भी सिक्स जड़े।

खेली तूफानी पारी, जड़े 17 छक्के

इंग्लैंड के नए कप्तान (Ben Stokes) ने इस मुकाबले में सिर्फ 88 गेंदों पर 161 रन बना डालें। इस पारी के दौरान उन्होंने 17 छक्कों के अलावा 8 चौके भी लगाए। उन्होंने इस दौरान केवल 64 गेंद पर ही अपना शतक भी पूरा कर लिया।

उधर, उनकी दमदार पारी की मदद से डरहम ने 580/6 का स्कोर बनाकर पारी डिक्लेअर करने का ऐलान किया। बेन स्टोक्स द्वारा खेली गई इस तूफानी पारी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

साल 2013 में किया था टेस्ट डेब्यू

ben stokes

ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को पिछले माह इंग्लैंड क्रिकेट टीम का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया। उन्हें जो रूट (Joe Root) द्वारा टेस्ट की कप्तानी छोड़े जाने के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने साल 2013 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। आने वाले दिनों में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में बतौर कप्तान मैदान पर दिखाई देंगे। इसके अलावा वे भारत के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मुकाबले में भी इंग्लैंड की अगुवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें- CSK vs RCB मैच में बने कुल 12 रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने किया कमाल तो रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास