बेन स्टोक्स को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा 16.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया गया। ये पहली बार था जब टीम ने किसी खिलाड़ी के ऊपर नीलामी में इतनी बड़ी रकम लगाई है।
ऑल राउंडर बेन स्टोक्स के ऊपर इतनी बड़ी रकम लगाने का सबसे मुख्य कारण है उनके बड़े मैचों का खिलाड़ी होना। बेन स्टोक्स हमेशा बड़े मैच में चलते है। चाहे 2019 का वर्ल्ड कप फाइनल हो या इस साल टी20I वर्ल्ड कप फाइनल। इंग्लैंड को जीत दिलाने में उनका सबसे अहम योगदान रहा था।
2019 में वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में रहा था अहम योगदान
2019 में जब इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेलते हुए एक मुश्किल स्तिथि में पहुंच गई थी। वहां भी बेन उनके सारथी बने। एक तरफ से विकेट गिरते रहे दूसरी और बेन रन बनाते रहे।
उनकी 84* की पारी के चलते स्कोर ड्रॉ हुआ और उसके बाद सुपरओवर में भी दोनों टीम का स्कोर बराबरी पर रहा। जैसी बाद इंग्लैंड को मैच के दौरान ज्यादा बाउंड्री लगाने के लिए वर्ल्ड कप विजेता घोषित किया गया। सुपरओवर में भी बेन ने 3 गेंद पर 8रन बनाए थे।
इस साल टी20I वर्ल्ड कप फाइनल में भी लगाया था अर्धशतक, टीम को जीताया एक और वर्ल्ड कप
इसी तरह से इस साल पाकिस्तान के विरुद्ध टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल में जहां उन्होंने एक विकेट लिया। वहीं उन्होंने बल्लेबाजी में टीम को संभालते हुए 52* रन की पारी खेली और अंत में अपनी टीम को ये वर्ल्ड कप जितवाया।
उनकी ये दो परियां ये साबित करने को काफी है कि वह बड़े मैच के प्रेशर को किस तरह हैंडल करते है। ये ही कारण था कि बल्ले और गेंद से कहर मचाने वाले इस खिलाड़ी के ऊपर धोनी की टीम द्वारा इतनी बड़ी रकम खर्च की गई। बेन अगले साल फिर चेन्नई के खेमे को एक बार फिर आईपीएल खिताब दिला सकते है।
ये भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में दिखेगा बड़ा बदलाव, इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, देखें संभावित प्लेइंग 11