दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हार चुकी इंग्लैंड टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी की है। इंग्लैंड टीम ने साउथ अफ्रीका को महज 223 रनों पर ऑल आउट कर दिया। ऐसे में अब इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 46 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम द्वारा किए गए इस शानदार प्रदर्शन में गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग की भी अहम भूमिका निभाई और इस दौरान इंग्लैंड टीम के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने कैच लेने का एक नया रिकॅार्ड भी बना डाला।
दरअसल बेन स्टोक्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में एक ही पारी में पांच कैच लपके और हैरानी की बात यह रही है कि उन्होंने अपने सभी कैच स्लिप में ही लपके। इंग्लैंड के 142 टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। जब इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कोई खिलाड़ी किसी टेस्ट मैच के एक ही पारी में पांच कैच लपका हो। बेन स्टोक्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक ही पारी में जिन पांच बल्लेबाजों का कैच लिया। वे जुबेर हम्जा, फाफ डू प्लेसिस, वान डर डुसेन, प्रिटोरियस और एनरिक नोर्त्जे हैं।
बेन स्टोक्स के पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से बीते साल लॅार्ड्स क्रिकेट के मैदान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट ने आयरलैंड टीम के खिलाफ चार कैच लपका था।
बेन स्टोक्स ने पांच कैच लेने के साथ विश्व रिकॅार्ड की बराबरी कर ली। वे ऐसा करने वाले दुनिया के 12वें क्रिकेटर बन गए हैं। इसके पहले दुनिया के 11 क्रिकेटरों ने ऐसा कारनामा किया है। इसमें चार क्रिकेटर भारतीय टीम के ही हैं, जिसमें अजिंक्य रहाणे, के. श्रीकांत, युजर्वेंद सिंह और मोहम्मद अजहरूद्दीन शामिल है। इसके अलावा वेस्टइंडीज टीम के तीन खिलाड़ी डैरेन सैमी, जे. ब्लैकवुड और डैरेन ब्रावों ने एक ही पारी में पांच कैच लपका था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम के दो खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और विक्टर रिचर्डसन ने कैच लिया था। वहीं साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और न्यूजीलैंड टीम के स्टीफन फ्लेमिंग भी टेस्ट मैच के एक ही पारी में पाचं कैच ले चुके हैं।