इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए बीते 23 दिसंबर को मिली ऑक्शन का आयोजन हो चुका है। इस ऑक्शन के जरिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben stoks) को अपने पाले में किया है।
इन्हें खरीदने के लिए सीएसके की टीम ने 16 करोड़ 25 लाख रुपए की बड़ी रकम खर्च की है। ऐसे में दिग्गजों का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस खिलाड़ी को अपना नया कप्तान भी नियुक्त कर सकती है।
इस पूरे मसले पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल Chris Gayle) ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने बताया है कि चेन्नई की फ्रेंचाइजी महेंद्र सिंह धोनी या फिर बने स्टोक्स में से किसे अपना कप्तान बनाएगी। आपको बताते चलें कि धोनी वर्तमान कप्तान है और स्टोक्स को सीएसके ने नीलामी में खरीदा है।
ये भी पढ़ें- भारत में जन्मे क्रिकेटर ने लिया बड़ा फैसला, अब इस देश की क्रिकेट टीम में खेलता आएगा नजर
सुनिए सीएसके के कप्तान के तौर पर किसी देखना चाहते हैं क्रिस गेल
कैरेबियाई टीम के धाकड़ खिलाड़ी क्रिस गेल ने सीएसके के कप्तान के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बेशक महेंद्र सिंह धोनी को सीएसके का कप्तान होना चाहिए। क्रिस गेल ने ‘जिओसिनेमा’ के प्लेटफार्म पर बात करते हुए कहा धोनी ही आप के कप्तान होने चाहिए जब आप खेल रहे हो।
धोनी से काफी कुछ सीखते हैं युवा खिलाड़ी
क्रिस गेल ने जिओसिनेमा के प्लेटफार्म पर अपनी बातचीत के दौरान कहा,”ड्रेसिंग रूम में अब दो बेहतरीन दिमाग मौजूद रहेंगे, MS धोनी हैं और एक बेन स्टोक्स हैं।
मेरे हिसाब से स्टोक्स, धोनी के काम में दखलंदाजी नहीं करेंगे। युवा खिलाड़ियों को स्टोक्स से काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा। उनका होना काफी शानदार है और वो सीएसके टीम में डीजे ब्रावो की तरह हो सकते हैं।”
आई पी एल 2023 के लिए सीएसके की पूरी स्क्वायड देखे यहां पर
एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्षणा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स,काइल जेमिसन, अजय मंडल, भगत वर्मा, शेख रशीद और निशांत सिंधु।
ये भी पढ़ें :धोनी के इस मास्टस्ट्रोक के आगे सभी फ्रेंचाइजी फेल, 1 करोड़ में शामिल किया सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी