टीम इंडिया के आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद अपनी T20 वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। आईसीसी के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 172 रनों फाइटिंग टोटल खड़ा किया था। जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट गवांकर हासिल कर लिया था। इस फाइनल मुकाबले को जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहली बार आईसीसी T20 फॉर्मेट का चैंपियन बना है।
भारत के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अपनी t20 विश्व कप की सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया है। इस टीम में उन्होंने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ एक खिलाड़ी को अपनी इस टीम में जगह दी है। उन्होंने मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब हासिल करने वाले डेविड वॉर्नर को अपनी टीम में शामिल किया है। इसके अलावा हरभजन ने भारत और न्यूजीलैंड से दो-दो खिलाड़ियों का चुनाव किया है। वही साउथ अफ्रीका श्रीलंका और इंग्लैंड के 1-1 खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह दी है।
यह है भज्जी की टीम का शीर्ष क्रम
टीम इंडिया के स्पिनर हरभजन सिंह ने एक स्पोर्ट वेबसाइट “स्पोर्टकीड़ा” से बात करते हुए कहा कि वह अपनी इस टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान को जगह देंगे।
भज्जी ने नंबर 3 पर बैटिंग करने के लिए t20 विश्व कप की उपविजेता टीम के कप्तान विलियमसन को जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि हरभजन सिंह ने मध्यक्रम में इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर और दक्षिण अफ्रीका के एडेम मार्करम को रखा है।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया पर फिक्सिंग का आरोप लगा रहे पाकिस्तानी फैंस को हरभजन ने लगाई फटकार
इंडिया के सिर्फ़ 2 खिलाड़ियों को दी जगह
हरभजन सिंह ने भारतीय टीम से केवल दो क्रिकेटरों को अपनी टीम में शामिल किया है। रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह हरभजन सिंह की इस बेस्ट T20 टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं, हालांकि हैरानी की बात यह रही कि इस टीम में विराट कोहली को हरभजन सिंह ने जगह नहीं दी। इनके अलावा हरभजन सिंह ने श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी वानिंदू हसारंगा को बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह दी है। जबकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आसिफ अली पर भी हरभजन सिंह ने भरोसा जताया है।
तेज गेंदबाजी का जिम्मा पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और ट्रेंट बोल्ट संभालेंगे। जबकि जसप्रीत बुमराह को उन्होंने तीसरे गेंदबाज के रूप में टीम में जगह दी है। विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बाबर आजम और ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर गेंदबाज एडम जांपा भज्जी की टीम में जगह बनाने में नाकाम रहें हैं। इसके अलावा हरभजन सिंह ने अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान को अपनी टीम के 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना है।
हरभजन सिंह द्वारा चुनी गई T-20 विश्व कप की बेस्ट प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :
टीम :डेविड वॉर्नर, मोहम्मद रिजवान, केन विलियमसन, जोस बटलर, एडेन मार्करम, वनिंदु हसरंगा, आसिफ अली, रवींद्र जडेजा, शाहीन अफरीदी, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह ,राशिद खान (12वां खिलाडी)।