हरभजन सिंह ने चुना टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का फिनिशर, कहा- ऋषभ पंत से भी है शानदार

मौजूदा समय में T20 क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित लीग आईपीएल (IPL 2022) का आयोजन भारत की सरजमीं पर हो रहा है और इस साल के आखिरी में अक्टूबर-नवंबर माह में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की धरती पर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है। जिसे लेकर अभी से ही सबके मन में कौतूहल हो रही है।

दूसरी तरफ भारतीय फैंस इस बात को जानने को लेकर उत्सुक दिखाई दे रहे हैं कि किन किन खिलाड़ियों को आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिलेगी।

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने जो पिछले 2 वर्ल्ड कप खेलने हैं उस दौरान भारत को फिनिशर खिलाड़ी की बड़ी कमी खली थी। चाहे फिर 50 ओवर का वर्ल्ड कप हो या फिर 20 ओवर का वर्ल्ड कप का हो। टीम इंडिया को इस दौरान फिनिशर खिलाड़ी की कमी खली थी।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए फिनिशर खिलाड़ी की है जरूरत

dk vs rp

आपको बता दें कि साल 2019 में इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी 50 ओवर वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) टीम इंडिया की स्क्वायड का हिस्सा थे मगर वह न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम को जीत की दहलीज तक नहीं ली जा सके थे और रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे।

ऐसे में अब आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के सामने दोबारा फिनिशर खिलाड़ी की भूमिका अदा करने वाले प्लेयर की कमी साफ झलक रही है। धोनी द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ऋषभ पंत फिनिशर के तौर पर थोड़ा बहुत टीम के लिए योगदान दे रहे हैं। ऐसे में उन्हें आस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले जाने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भी इस भूमिका को निभाना होगा।

मगर दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का ऐसा मानना है कि एक ऐसा खिलाड़ी है जो फिनिशर की भूमिका ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से बेहतर निभा सकता है।

दिनेश कार्तिक आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में अदा कर सकते हैं फिनिशर का रोल

1 41

टर्बनेटर के नाम से मशहूर Harbhajan Singh का साफ तौर पर मानना है कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) आगामी वर्ल्ड कप के लिए बेहतरीन फिनिशर साबित हो सकते हैं।

Harbhajan Singh ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान कहा,”अगर हम फॉर्म को आधार बनाएं तो हमको पता चलेगा कि दिनेश कार्तिक आरसीबी के लिए क्या कर रहे हैं। वह बल्ले के साथ अविश्वसनीय रहे हैं। हमेशा से ही एक अच्छे विकेटकीपर रहे हैं।

दिनेश कार्तिक पहले दिन से ही अविश्वसनीय विकेटकीपर रहे हैं और बल्ले से भी मैच को जिता रहे हैं। वे पिछले साल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए बहुत अच्छे नहीं थे और उन्होंने बहुत ज्यादा स्कोर नहीं किया था”

पंत के मुकाबले कार्तिक को रखूंगा आगे – Harbhajan Singh

dinesh kartik gl

Harbhajan Singh ने आगे कहा,“वे नाजुक मौके पर आउट हो रहे थे लेकिन अब वे बेंगलुरु के लिए मैच जीत रहे हैं और उसी स्थिति से जीत रहे हैं। मैं उनको बाकी सब खिलाड़ियों से आगे रखूंगा और इसमें ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है। वह ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए आप की पहली पसंद होने चाहिए।”

Harbhajan Singh ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर अधिक बाउंस प्राप्त करेंगे मगर मौजूदा समय में दिनेश कार्तिक 360 डिग्री प्लेयर का रोल अदा कर रहे।और उन्हें आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग के वर्तमान सत्र में दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) शानदार बैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने 205.88 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है। दिनेश कार्तिक अब तक कुल 7 मुकाबले खेल कर 6 बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और बाबर आजम में किसका कवर ड्राइव ज्यादा बेहतर? जोस बटलर ने दिया ये जवाब