भुवनेश्वर कुमार की अंदर आती गेंद से चकमा खाया बल्लेबाज, उड़ गई गिल्लियां…देखें वीडियो

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने खराब फॉर्म से वापसी करते हुए न्यूजीलैंड की पारी के पहले ही ओवर में अपने इरादे जता दिए।

भुवनेश्वर कुमार ने ओवर की तीसरी गेंद पर अंदर आती गेंद पर न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेरिंग मिशेल को चकमा देकर बोल्ड मार दिया। इसके बाद सभी दंग रह गए। भुवनेश्वर कुमार ने मुकाबले की पहले ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के थोड़ी सी बाहर गुड लेंथ पर डालकर डेरिल मिशेल की गिल्लियां बिखेर दी। डेरिल मिशेल इसके बाद हक्का-बक्का होकर पवेलियन लौटे।

देखें वीडियो

पावर प्ले के दौरान भुवी ने डेरिल को बनाया अपना 26वां शिकार

1353801924jpg

आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ऐसे अकेले टीम इंडिया के खिलाड़ी हैं जिन्होंने पावर प्ले के दौरान टीम इंडिया के लिए T20 फॉर्मेट में पहले के ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिशेल उनके अब तक के 26 वें शिकार बन चुके हैं।

वर्ल्ड कप में पहले मुकाबले के बाद कर दिया गया था बाहर

गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार ने अपने इस ओवर में केवल 2 रन ही दिए। आईसीसी t20 विश्व कप में भुवनेश्वर को टीम मैनेजमेंट ने पहले मुकाबले के बाद टीम से बाहर कर दिया था। इस मुकाबले में उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 25 रन लुटाए थे। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार को अगले चार मुकाबलों के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें- मार्टिन गप्टिल और मार्क चैपमन ने जड़ा पचासा, न्यूजीलैंड ने भारत के सामने रखा 165 रनों का लक्ष्य

दोनों टीमों का प्लेइंग XI-

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड- मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।