IND vs ENG: रोहित और द्रविड़ का फैसला समझ से परे, मैच विनर खिलाड़ी को कर दिया वनडे स्क्वाड से बाहर

IND vs ENG: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20I सीरीज के बाद, ODI सीरीज भी खेलनी है। जिस तरह से इंग्लैंड टीम ने टेस्ट में प्रदर्शन किया। उनकी बल्लेबाज़ काफी मजबूत नज़र आ रहें है। ऐसे में वन डे स्क्वाड में टीम को अनुभवी गेंदबाजों को रखने की जरूरत थी, हालांकि टीम में अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को बाहर रखने का फैसला समझ से परे है। मैनेजमेंट का ये फैसला भारतीय टीम की मुश्किलें बड़ा सकता है।

हाल में शानदार फॉर्म में है भुवनेश्वर कुमार, साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीता था मैन ऑफ द सीरीज का खिताब

भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ समय से काफी शानदार गेंदबाजी कर रहें है। वह ने केवल टी 20 में कम औसत से रन दे रहें है बल्कि विकेट भी चटका रहें है। हाल में ही उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें मैन आफ द सीरीज का भी खिताब मिला। वह टी20I क्रिकेट में दो बार मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनने वाले पहले तेज गेंदबाज बने।

भुवनेश्वर कुमार की गेंद हाल में दोनों तरफ स्विंग कर रहीं है। ऐसे में इंग्लैंड जैसी दमदार टीम के सामने उनके जैसे गेंदबाज को पावरप्ले में काफी विकेट मिल सकते थे। उनके बदले मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाजों को रखना राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है।

भुवनेश्वर को है ODI का अच्छा खासा अनुभव, अभी तक खेल चुके है कुल 121 मैच

भुवनेश्वर कुमार ने अभी तक कुल 121 ODI खेले है। जो बताता है कि उनके पास अनुभव की कमी नहीं है। कुछ समय पहले तक वह फॉर्म में नहीं थे जिस कारण उनको ज्यादा मौके नहीं मिल रहें थे। पर अब जब वह दुबारा अच्छी गेंदबाजी कर रहें है ऐसे में उनकी ODI में भी जगह बनती थी।

images 19

उनके नाम 121 मैचों में 141 विकेट है। वह चार बार चार विकेट हॉल ले चुके है। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का भुवनेश्वर को टीम से बाहर रखने का फैसला टीम के खिलाफ जा सकता है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 5th Test: विराट से बहस पर जॉनी बेयरस्टो ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों नाराज हुए कोहली?