कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीत गए बिग बी अमिताभ, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

New Delhi: बॉलीवुड मायानगरी से अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि अमिताभ बच्चन की हाल ही नई कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोविड फ्री रिपोर्ट आने के बाद से अमिताभ को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, बहुत ही जल्दी वो अपने घर पहुंच जाएंगे।

अपने पिता अमिताभ की हैल्थ से जुड़ी ये खुशखबरी खुद अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट के साथ दी। खैर अमिताभ के फैंस अपने मेगास्टार के ठीक होने पर बहुत ही ज्यादा खुश होंगे, ये न्यूज उनके फैंस के लिए मिठाई से भरे किसी डिब्बे की तरह साबित होगी। अमिताभ के ठीक पर उनके फैंस के साथ पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री बहुत ही खुश है।

बता दें कि कोरोना वायरस के नेगेटिक टेस्ट के बाद अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावती अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसी अस्पताल में उनका कोरोना वायरस का इलाज चल रहा था। इस अस्पताल में अमिताभ पिछले 23 दिनों से भर्ती थे। 77 साल की उम्र के अमिताभ ने 11 जुलाई को बताया की कि उन्होंने कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया है जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

अमिताभ अपने कोरोना पॉजिटिव टेस्ट की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। अमिताभ की इस पोस्ट के कुछ ही देर बाद उनके और एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी अनाउंस किया की, उन्होंने भी कोरोना वायरस टेस्ट करवाया है जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर करने के बाद पिता और बेटे की जोड़ी नानावती अस्पताल में जाकर भर्ती हो गई। वहीं इन दोनो स्टार्स का इलाज किया जा रहा था।

अपने पिता अमिताभ के हैल्थ के बारे में नई अपडेट शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा- “मेरे पिता ने, थैंकफुली, कोविद -19 के अपने नए टेस्ट में नेगेटिव रिपोर्ट पाई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वो अब घर पर रहेगे और आराम करेगे। आप सभी को उनकी सेहत के लिए की गई प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।”