आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 अपने दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार गई। इस मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित ओपनर बल्लेबाज व टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने नहीं उतरे थे। टीम पर इसका प्रभाव यह पड़ा की टीम यह मुकाबला 8 विकेट के अंतराल से हार गई।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। क्रिकेट समीक्षक और कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट के अलावा टीम इंडिया के फैंस भी टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं कि रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ बात और ओपनर बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं भेजा गया।
अब इस पूरे प्रकरण पर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भारतीय टीम की बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने रोहित की जगह ईशान किशन को बतौर ओपनर भेजे जाने के पीछे के कारण गिनाए हैं।
आपको बताते चलें कि चोटिल सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन को कीवियों के खिलाफ खेले गए मुकाबलें में टीम में जगह दी गई थी। लेकिन मिडिल ऑर्डर की जगह ईशान किशन को केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने भेज दिया गया था। टीम मैनेजमेंट का यह निर्णय गलत साबित हुआ और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में बड़ी मुश्किल से 110 रन थे स्कोर बोर्ड में लगा पाई।
बैटिंग ऑर्डर में छेड़छाड़ से हुआ नुकसान
केएल राहुल के साथ ईशान किशन को ओपनिंग के लिए भेजने के फेर में रोहित शर्मा को नंबर 3 पर जबकि विराट कोहली को नंबर चार पर बल्लेबाजी करनी पड़ी है। जिसका असर टीम के पर फॉर्मेट पर पड़ा टीम निर्धारित 20 ओवर में महज 110 रन ही बना पाई।
रोहित शर्मा की सहमति से बैटिंग ऑर्डर में हुआ था बदलाव
टीम इंडिया के बल्लेबाजों को विक्रम राठौर ने ईशान किशन की बैटिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि ईशान किशन ने बतौर ओपनर बैटर्स अच्छा परफॉर्मेंस किया है। इसके अलावा एक और कारण यह है कि टीम मैनेजमेंट मिडिल ऑर्डर में एक और बाएं हाथ का प्लेयर नहीं चाह रही थी। जिसमें पहले से ही ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा शामिल थे। इसके अलावा विक्रम राठौर ने कहा कि “कॉल” पूरी टीम प्रबंधन ने मिलकर की थी जिसमें रोहित शर्मा से भी राय ली गई थी।
कॉन्फ्रेंस में सब कुछ किया क्लियर
भारत के जी कुछ विक्रम राठौर ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा,
”सूर्यकुमार को मैच से एक दिन पहले पीठ में दर्द हुई, जिसके कारण वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके। फिर ईशान किशन को उनकी जगह मौका देने का फैसला किया और देखा जाए तो किशन ने बतौर ओपनर आईपीएल में सफलता हासिल की है। ये निर्णय टीम प्रबंधन ने लिया था और रोहित शर्मा भी इसका हिस्सा थे।”
आज इंडिया बनाम अफगानिस्तान
गौरतलब है कि टीम इंडिया अपने शुरुआती दोनों मैच गंवा कर यानी कि बुधवार को अफगानिस्तान से भिड़ेगी तो वह अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने कोशिश करते हुए अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराने का प्रयास करेगी। अगर टीम इंडिया अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराने में कामयाब भी हो जाती है तो उसे अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की दुआ करने के साथ ही अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा।