वो मुकाबला जब Virender Sehwag ने ठोका था वनडे में दोहरा शतक, 25 चौके और 7 छक्के जड़ मचाया था गदर

Virender Sehwag अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई बड़ी पारियां भी खेली हैं। इनमें एक उनके द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी 219 रन के रूप में दोहरा शतक भी शामिल हैं। हालांकि उनकी इस पारी से पहले भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर दोहरा शतक लगा चुके थे।

Virender Sehwag का दोहरा शतक उस समय आया जब ज्यादातर क्रिकेटर दोहरा शतक लगाने के बारे में सोचते तक नहीं थे हालांकि पहले भी वनडे क्रिकेट में कई बड़ी पारियां खेली गई थी।

मैदान के चारों ओर लगाए थे शॉट्स

1 26

Virender Sehwag का दोहरा शतक 8 दिसंबर के दिन इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बना था इस मुकाबले में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 219 रन बनाए थे। पारी के दौरान उन्होंने 149 गेंद खेल कर 7 छक्के और 25 चौके भी जुड़े थे।

Virender Sehwag द्वारा तब के समय में खेली गई सर्वाधिक रनों की व्यक्तिगत पारी थी। अपनी इस पारी के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के साथ साथ फील्डरों को भी परेशान किया था। मैदान का ऐसा कोई भी कोना बाकी नहीं था जहां वीरेंद्र सहवाग ने शॉट नहीं लगाए थे।

वीरू की पारी की बदौलत भारत ने बनाया था अपना सर्वाधिक स्कोर

Virender Sehwag

Virender Sehwag के शानदार 219 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट का अपना सर्वोच्च स्कोर 418 रन बनाया था। 418 रनों का सर्वोच्च रिकॉर्ड आज भी भारत के नाम कायम है। भारतीय टीम के मुकाबला जीतने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने कहा था, “जब पावर प्ले शुरू हुआ उसके बाद ही मुझे लगा कि मैं डबल सेंचुरी तक पहुंच सकता हूं। जब सैमी ने मेरा कैच ड्रॉप किया तब तो मैं बिल्कुल समझ गया कि भगवान मेरे साथ है।’

ये भी पढ़ें- क्रिस गेल ने चुना टॉप तीन क्रिकेटर, विराट को नहीं किया शामिल, सिर्फ इस भारतीय खिलाड़ी को दी जगह

भारत में 153 रनों के अंतर से जीता था मुकाबला

Virender Sehwag

वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में भारत की तरफ से Virender Sehwag ने सर्वाधिक 219 रनों की व्यक्तिगत पारी खेली थी। सहवाग की पारी की बदौलत टीम इंडिया इस मुकाबले में 418 बनाने में कामयाब हुई थी। जिसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 265 रन के योग पर अपने सभी विकेट गंवा दिए थे। इस मुकाबले में सहवाग को किरॉन पोलार्ड ने पवेलियन की राह दिखाई थी। भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 153 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम किया था।