टीम इंडिया को आईसीसी t20 विश्व कप की शुरुआत से ही खिताब का दावेदार माना जा रहा था। मगर टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रशंसकों की उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके हैं। अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट की करारी हार झेलने के बाद दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों भी 8 विकेट अंतर से परास्त हो गई।
गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में कोई मैच नहीं जीती थी। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया भी आईसीसी T-ट्वेंटी विश्वकप की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टूर्नामेंट में खेले गए तीन मुकाबलों में एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर सकी है।
कोहली है महान खिलाड़ी : शोएब अख्तर
आईसीसी विश्व कप टीम इंडिया के अब तक के प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, “मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि टीम के अंदर दो खांचे हैं? जिसमें से एक विराट कोहली के खिलाफ है तो दूसरा विराट कोहली के साथ. यह साफ दिख रहा है. टीम बंटी हुई लग रही है. मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हो रहा है. ये इसलिए हो सकता है कि शायद ये कोहली का बतौर कप्तान आखिरी टी20 विश्व कप हो. हो सकता है कि उन्होंने गलत फैसला ले लिया हो, जो सही है.लेकिन वो एक महान क्रिकेटर हैं और हमें उनका सम्मान करना चाहिए।”
ये भी पढ़े- लाइव शो के दौरान हुई शोएब अख्तर की बेइज्जती, आन एयर ही दे दिया इस्तीफा, देखें वीडियो
कीवियों के खिलाफ इंडिया के पास नही था गेम प्लान
शोएब अख्तर ने अपनी बातचीत के दौरान आगे कहा की टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन काफी निराशाजनक था। उन्होंने कहा,“हां, आलोचना जरूरी है क्योंकि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब क्रिकेट खेली और उनका नजरिया गलत था. टॉस के हारने के बाद हर किसी के सिर झुके हुए थे. उन्हें कोई आइडिया नहीं था कि क्यो हो रहा है. भारत, आप उस समय तक सिर्फ टॉस हारे थे पूरे मैच नहीं. वह सिर्फ वहां पर खेल रहे थे और उनका कोई गेमप्लान नहीं था।”
अफगान को हराकर जिंदा रखी हैं अंतिम चार की उम्मीदें
इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले कम आने के बाद बीते दिन बुधवार को अफगानिस्तान को 66 रनों के अंतर से पराजित करके सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बल दिया है। हालांकि, टीम इंडिया को अपने शेष बचे दोनों मुकाबलों को भी बड़े अंतर से जीतना होगा तो वही अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच में अफगानिस्तान की जीत की दुआ भी करनी होगी। टूर्नामेंट में आगामी कुछ मैचों में बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं।