IPL 2022 Mega Auction Date Announced: आईपीएल 2022 के लिए नीलामी प्रक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। अभी तक सिर्फ आईपीएल की मेगा ऑप्शन की तारीखों के बारे में अनुमान लगाया जा रहा था। मगर अब बीसीसीआई ने अब तारीखों की घोषणा भी कर दी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि साल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन कब होगा?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के टूर्नामेंट के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 7 और 8 फरवरी को बेंगलुरु में करेगा। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से यह जानकारी निकलकर सामने आई है। कहा यह भी जा रहा है कि इस बार की मेगा नीलामी आईपीएल टूर्नामेंट की अंतिम नीलामी साबित हो सकती है। क्योंकि सभी पुरानी टीमें इस प्रक्रिया को बंद करना चाहती हैं।
इस बार बेंगलुरु में आयोजित होगी मेगा नीलामी
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, “कोरोना महामारी के कारण स्थिति खराब नहीं होने की दशा में आईपीएल की मेगा नीलामी भारत में होगी. दो दिवसीय नीलामी सात और आठ फरवरी को बेंगलुरू में होगी. इसकी तैयारियां चल रही हैं।” मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ खबरें ऐसी भी थी कि इस बार की मेगा नीलामी संयुक्त अरब अमीरात में होनी थी मगर बीसीसीआई ने इस बारे में स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल उसकी ऐसी कोई भी मनसा नहीं है।
मेगा नीलामी में खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात
साल 2022 के आईपीएल टूर्नामेंट के लिए मेगा ऑक्शन की तारीखें सामने आ गई हैं। ऐसे में अगले साल आयोजित होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट के लिए दोनों टीमों को मिलाकर कुल 10 टीमें खिताब के लिए आपस में जोर आजमाइश करती नजर आएंगी।
इस बार आईपीएल में शामिल हुई दो टीमों के पास 25 दिसंबर तक 33 खिलाड़ी चुनने का विकल्प है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उन्हें कुछ और समय दे सकता है क्योंकि सीवीसी की मालिकाना हक वाली अहमदाबाद की टीम को अभी मंजूरी नहीं प्राप्त हुई है।
आपको बता दें कि आईपीएल खेलने वाली ज्यादातर टीमों का ऐसा मानना है कि हर 3 साल में मेगा नीलामी होने से टीम संयोजन गड़बड़ा जाता है। ऐसे में हो सकता है कि यह आखरी नीलामी हो दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल का कहना है कि टीम बनाने में इतनी मेहनत करने के बाद खिलाड़ियों को रिलीज करना काफी मुश्किल भरा काम होता है।