PAK में ननकाना साहिब पर हुए हमले पर BJP ने कसा कांग्रेस पर तंज, पूछा- अब कहां भाग गए सिद्धू?

पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पत्थरबाजी और तोड़फोड़ पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इसको लेकर भारत में कुछ जगहों पर विरोध भी हुआ और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से इस मामले पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इसी बीच भारतीय जनता पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने इस घटना के जरिए कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा है और कहा है कि अभी तक मैने इस पूरे मामले पर कांग्रेस की तरफ से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं सुनी है। मैं नहीं जानती की नवजोत सिंह सिद्धू कहां भाग गए हैं? अगर इन सबके बाद भी वह ISI प्रमुख को गले लगाना चाहते हैं तो कांग्रेस को इस पर गौर करना चाहिए।”

अपनी बात को जारी रखते हुए मीनाक्षी लेखी ने आगे कहा कि, “‘ननकाना साहिब का बड़ा महत्व है क्योंकि यह बाबा नानक का मंदिर है और दुनिया भर के सिखों के लिए महत्वपूर्ण है। बाबा नानक का जन्म यहीं हुआ था। यह सिख धर्म का पवित्र स्थल है।”

वहीं अब इस पूरे मामवे पर अकाली दल के नेता महेंद्र सिंह ने घटनास्थल वाले वीडियो को ट्वीट किया। साथ ही उन्होंने ट्वीट के जरिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पीएम मोदी से भी अपील करते हुए इस मामले पर हस्तक्षेप करने की मांग की है।

मालूम हो कि मौजूदा समय में भारत में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जमकर सियासत चल रही है। एक तरफ जहां कांग्रेस समेत ज्यादातर विपक्षी पार्टियां इस कानून के विरोध में है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी इसके समर्थन में देश भर में प्रचार करने जा रही है।ऐसे में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुआ हमला भारतीय राजनीति में भी भूचाल ला सकता है।

आपको बता दें, पाकिस्तान के ननकाना साहिब के गुरुद्वारे पर पथ’राव की घटना सामने आई है। यहां पर उ’ग्र भीड़ ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पत्थ’र बरसाए। इसके अलावा कुछ प्रदर्शनका’रियों ने पूरे गुरुद्वारे को घेर लिया और पत्थ’रबाजी शुरू कर दिया।