IND vs NZ: माइकल ब्रेसवेल की ये गलती बनी न्यूजीलैंड के हार की वजह, तूफानी शतक जड़ने के बावजूद हारा जीता हुआ मुकाबला

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल ने आज अपनी शानदार बल्लेबाजी से लगभग टीम को जीत के करीब ला दिया था। न्यूजीलैंड ने 350 के लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 131 रन पर 6 विकेट गवां दिए।

ऐसे समय में सातवें नंबर पर आए माइकल ब्रेसवेल ने सेंटर के साथ ऐसा बल्लेबाजी प्रदर्शन किया कि भारतीय गेंदबाज के पास कोई जवाब नहीं बचा।

सातवें विकेट के लिए हुई 162 रन की साझेदारी

दोनों ने मात्र 102 गेंदों पर 162 रन की ऐतिहासिक साझेदारी की। ऐसे में सेंटनर ब्रेसवेल का साथ देते रहें। ब्रेसवेल दूसरे छोर से अटैक करते रहें। उन्होंने चौके छक्के की ऐसी लड़ी लगाई कि लगने लगा कि कीवी की टीम अब आसानी से ये मैच अपने नाम कर लेगी।

पर ब्रेसवेल अपने शतक तक पहुंचते ही अचानक बैकफुट पर आ गए। जिससे सेंटनर को अपने गियर बदलने पड़े। इस चक्कर में जब न्यूजीलैंड बिलकुल गेम में आ गई थी ब्रेसवेल के बैकफुट में आने से सेंटनर अपना विकेट गवां बैठे और टीम जीता हुआ मैच हार गई।

ये भी पढ़ें- दोहरा शतक जड़ने का नहीं था कोई ख्याल, शुभमन गिल ने बताया बीच मैदान पर कब बदला अपना इरादा

माइकल ब्रेसवेल ने बीच के दो ओवर हल्की बल्लेबाजी की, जीता हुआ मैच हारी न्यूजीलैंड

माइकल ब्रेसवेल ने अपने शतक के बाद अगली 8 गेंदों पर केवल 5 रन बनाए। इस दौरान सेंटर अपना विकेट गवां बैठे। 24 गेंद पर उस समय न्यूजीलैंड को जीत के लिए 60 रन चाहिए थे। 24 गेंद पर उस समय न्यूजीलैंड को जीत के लिए 60 रन चाहिए थे।

ब्रेसवेल ने दुबारा गियर बदले तब न्यूजीलैंड 8 विकेट खो चुकी थी। आखिरी दो ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 24 रन की जरूरत थी। पर टीम के पास केवल दो विकेट थे।

अंत में भारतीय गेंदबाजों ने ये जंग जीत ली। भारत ने 12 रन से ये मैच जीता। ब्रेसवेल का बीच में अचानक से बैकफुट पर आ जाना न्यूजीलैंड के हार का कारण बनी। ब्रेसवेल ने 78 गेंदों पर 140 रन बनाए। पर टीम को जीत नहीं दिला पाए।

भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लिए। आखिरी दो ओवर ने एक विकेट हार्दिक पांड्या ने तो एक विकेट शार्दुल ने ले न्यूजीलैंड की टीम को ऑल आउट किया। हार्दिक ने आखिरी दूसरा ओवर बहुत अच्छा डाला उन्होंने उस ओवर में केवल 4 रन दिए।

ये भी पढ़ें- 7 साल से टीम इंडिया से दूर, अजीत आगरकर की तरह गेंद से मचाता कहर, फिर भी चयनकर्ता कर रहे नजरअंदाज