ब्रेट ली ने चुनी T20 वर्ल्ड कप 2022 की बेस्ट प्लेइंग XI, सूर्युकमार समेत इन 4 भारतीयों को दी जगह

ब्रेट ली: T20 वर्ल्ड कप 2022 का सफल समापन हो चुका है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच बीते 13 नवंबर को खेला गया था। जहां पर इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से पराजित करके साल 2022 के T20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया था।

टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर अपनी अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन बना रहे थे। इसी क्रम में अब काफी दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने भी आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ T20 प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में कई दिग्गज खिलाड़ियों को रखा है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि उन्हीं की टीम में उनके देश का कोई भी खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाया है।

इंग्लैंड के हाथों दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट की हार झेलने वाली टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों को उन्होंने अपनी टीम में रखा है।

पारी की शुरुआत करेंगे ये 2 दिग्गज अंग्रेज

ब्रेट ली ने अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन की पारी की शुरुआत का जिम्मा इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर और एलेक्स हेल्स को सौंपा है। इन दोनों अंग्रेज बल्लेबाजों ने साल 2022 के T20 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 170 रनों की शानदार साझेदारी की थी।

ये भी पढ़ें- आईसीसी ने चुनी T20 वर्ल्ड कप 2022 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, 2 भारतीयों को दी जगह, देखें लिस्ट

नंबर तीन पर विराट और नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को रखा है। जबकि नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए भारत से ही सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को जगह दी है। आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।

इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले थे जिसकी बदौलत में 296 रन बनाने में कामयाब रहे थे। दूसरी तरफ नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपना नाम दर्ज कराया था।

भारत के ऑलराउंडर हार्दिक और तेज गेंदबाज अर्शदीप भी ब्रेट ली की टीम में शामिल

नंबर 5 के लिए ब्रेट ली ने न्यूजीलैंड के ग्लेन फिल्लिप्स को चुना है। ब्रेट ली ने अपनी टीम में कुल 3 हरफनमौलाओं को जगह दी है। इस लिस्ट में उन्होंने पाकिस्तान के शादाब खान इंग्लैंड के सैम कुरेन और भारत के हार्दिक पांड्या को रखा है। इंग्लैंड के सैम कुरेन ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के पुरस्कार से नवाजा गया था।

पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी भी ब्रेट ली की टीम में जगह बनाने में कामयाब

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 की अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन सुनते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और भारत के अर्शदीप सिंह को टीम में रखा है। दूसरी तरफ उन्होंने इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद को भी अपनी टीम में जगह दी है।

ब्रेट ली की सर्वश्रेष्ठ XI इस प्रकार है:

एलेक्स हेल्स, जोस बटलर, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, हार्दिक पांड्या, शादाब खान, सैम करन, शाहीन अफरीदी, अर्शदीप सिंह और आदिल राशिद।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: सूर्या ने बल्ले से मचाई तबाही, न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ी तूफानी सेंचुरी, भारत का स्कोर 191 रन