ब्रेट ली ने कोहली, रोहित नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी के बांधे तारीफों के पूल, बताया टी20 का सुपरस्टार

भारतीय क्रिकेट टीम साल 2022 के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थी।

भारत को यहां तक पहुंचाने में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) का भी बड़ा रोल रहा था। मौजूदा समय में वे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्हें लेकर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है।

सूर्यकुमार यादव को लेकर ब्रेट ली ने की यह भविष्यवाणी

सूर्यकुमार यादव को लेकर ब्रेट ली ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, ” मैं सूर्यकुमार यादव की बात कर रहा हूं। वह नए ग्लोबल टी20 सुपरस्टार हैं। बड़े मंच पर उनके 12-15 महीने कितने शानदार रहे हैं।

उन्होंने यहां ऑस्ट्रेलियाई घास के विकेटों पर दिखाया है, जहां गेंद फिसलती है. उनकी निडरता, उनका शॉट सिलेक्शन शतरंज के ग्रैंडमास्टर की तरह है. उनका निष्पादन विस्मयकारी है। उनके चेहरे पर जो मुस्कान है। वह अनमोल है।”

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: आकाश चोपड़ा ने बताया, रोहित शर्मा से क्या हुई थी बड़ी गलती, जिससे जीता हुआ मैच गंवा बैठी भारत

टीम इंडिया को अकेले वर्ल्ड कप जिताने की क्षमता रखते हैं सूर्यकुमार यादव

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपनी बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा, ‘‘ टी20 वर्ल्ड कप में स्काई मेरे लिए हाइलाइट्स में से एक थे। वह उसी तेवर के साथ बल्लेबाजी करना जारी रखते हैं। वह ना सिर्फ बड़े रन बनाएंगे बल्कि एक दिन टीम इंडिया को वर्ल्ड कप भी जिताएंगे।

मुझे उसे खेलते देखना अच्छा लगता है। स्काई को मेरी सलाह होगी…कोई सलाह नहीं। आप जो कर रहे हैं उसे करते रहिए, मत बदलिए, चीजों को जटिल मत बनाइए, अपने आप को सहारा दीजिए।”

सूर्यकुमार के पास है गेंद को सही तरीके से खेलने की तकनीकी

ब्रेट ली ने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अपनी बात को एक्सप्लेन करते हुए कहा, ‘‘वह जिस तरह से असंभव शॉट्स को अंजाम देते हैं वह मुझे पसंद है, क्योंकि उसके बेसिक्स सही जगह पर हैं। वह केवल उस गेंद को हिट करने की कोशिश नहीं करता है जो हिट करने के लिए नहीं होती है।

उनके पास शानदार तकनीक है और वह निश्चित तौर पर भविष्य के खिलाड़ी हैं। आप राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा पर भरोसा कर सकते हैं कि उन्हें वह व्यक्ति बनने दें जो उन्हें होना चाहिए। इससे आने वाले वर्षों में भारत के लिए कई और शिखर हो सकते हैं।”

ये भी पढ़ें- आईपीएल 2023 के नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों पर लग सकती है करोड़ों की बोली, नंबर-1 को हर हाल में खरीदना चाहेगी सभी टीम