पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भविष्यवाणी की है कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच
भारत की टीम को पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 के ग्रुप 2 में रखा गया है। ‘द मेन इन ब्लू’ की टीम 24 अक्टूबर को दुबई में अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने T20 विश्व कप के सफर का आगाज़ करेगी।
ये भी पढ़ें- शाहिद अफरीदी ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच किसे मिलेगी जीत?
भारत ने वार्म अप में किया शानदार प्रदर्शन
भारत ने टूर्नामेंट के दो पसंदीदा इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली इंग्लैंड की क्रिकेट टीम और आरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिय क्रिकेट टीम के खिलाफ आराम से अपने दोनों अभ्यास मैच जीते हैं।
शमी लेंगें सबसे ज्यादा विकेट
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने मोहम्मद शमी को पिछले कुछ महीनों में उनके अच्छे फॉर्म को देखते हुए ICC पुरुष T20 विश्व कप 2021 में हाईएस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में चुना।
“पिछले कुछ महीनों के हिसाब से मैं केएल राहुल को टूर्नामेंट में शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में देखता हूँ। साथ ही मोहम्मद शमी को सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में देखता हूँ।”
ये भी पढ़ें- ब्रेट ली ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीमें जीत सकती है टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब
बेहतरीन फॉर्म में है राहुल
पंजाब किंग्स के कप्तान पिछले कुछ समय से सनसनीखेज फॉर्म में हैं। कई क्रिकेट के जानने वालों ने उन्हें भारत का मौजूदा सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज भी करार दिया है। हाल ही में आईपीएल में उन्होंने 13 मैचों में 62.60 की औसत से 626 रन बनाए।
शमी ने भी दिखाया दमखम
वहीं मोहम्मद शमी ने भी इस बार आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 मैचों में 7.50 की इकॉनमी के साथ अपनी टीम के लिए 19 विकेट चटकाए।
ब्रेट ली का मानना है कि अगर ये दोनों खिलाड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते है तो विश्व कप में भारत काफी आगे तक पहुंच सकता है। साथ ही हाल फिलहाल का प्रदर्शन देखते हुए ली ने भारत को खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक बताया।