बुमराह की गेंदबाजी पर शिकायत करने पर ब्रॉड को पड़ी अंपायर की डांट, कहा- “चुप रहो और बैटिंग करो”

भारत-इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले गये पांचवें टेस्ट के दौरान अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड को फटकार लगाई और और चुप रहने के लिए कहा। यह घटना मैच के तीसरे दिन की है, जब ब्रॉड ने जसप्रीत बुमराह की शार्ट गेंद फेंकने पर शिकायत की। ब्रॉड बस पांच गेंद में आउट हो गए। अब अंपायर और ब्रॉड की इस कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/SirFredBoycott/status/1544040715751411713?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1544040715751411713%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jansatta.com%2Fkhel%2Fcricket%2Find-vs-eng-umpire-richard-kettleborough-blasts-stuart-broad-in-edgbaston-test%2F2258104%2F

इस वीडियों में अंपायर रिचर्ड केटलबोरो को स्टंप माइक पर इंग्लैंड के खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड को मैच के दौरान “चुप रहने” के लिए कहते हुए सुना जा सकता है। उन्होंने कहा, ” हमें अंपायरिंग करने दें और आप बैटिंग करें, ठीक है? नहीं तो आप फिर से मुसीबत में फंस सकते हैं।। ब्रॉडी! ब्रॉडी! चुप रहो और बैटिंग करो।”

मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट होने से पहले ब्रॉड ने पांच गेंदों में एक रन बनाया था। इंग्लैंड 284 रन पर आउट हुआ और भारत को पहली पारी में 132 रनों की बढ़त मिली। स्टुअर्ट ब्रॉड को इस महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया था। तब ब्रॉड को डेरिल मिशेल पर अनुचित या खतरनाक तरीके से गेंद फेंकने के लिए आधिकारिक तौर पर फटकार लगाई गई थी।

बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने जीत दर्ज कर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। जॉनी बेयरस्टो और जो रूट को दूसरी पारी में टीम इंडिया के गेंदबाज आउट नहीं कर सके। दोनों ने शतक जमाया। पिछले साल खेले गए चार टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने दो मैचों में जीत दर्ज की थी। कोरोना के कारण पांचवां टेस्ट स्थगित हो गया था, जो बर्मिंघम में खेला गया।

एलेक्स लीस (56) और जैक क्रॉली (46) ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े। कप्तान जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले और कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले। इससे पहले भारत अपनी दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा (66) और ऋषभ पंत (57) के अर्धशतकों की मदद से 245 रन पर आउट हो गया था। बेन स्टोक्स ने 4 विकेट लिए थे।