New Delhi: देश में बढ़ रहे है कोरोना वायरस के लगातार मामले सभी के दिल में हर पैदा कर रहे हैं। देश में कोरोना की हालत को देखते हुए हाल ही में प्राइवेट कैरियर इंडिगो एयरलाइंस ने एक बहुत ही महत्वपूर्व घोषणा की है।दरअसल एयरलाइंस इंडिगो ने अपनी सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स को 30 अप्रैल तक के लिए कैंसिल कर दिया है।
इस बात जानकारी खुद IndiGo ने अपने सोशल मीडिया साइट पर दी है। दी गई जानकारी के मुताबिक 30 अप्रैल तक की सभी इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए बुक की गई टिकट को भी कैंसिल कर दिया गया है। हालांकि कैंसिल टिकट के पैसो को इंडिगो ने अपने क्रेडिट शैल में सुरक्षित रखा गया है। जिसके तहत यात्री किसी भी इंटरनेशनल फ्लाइट में टिकट बुक करवा सकते है। पैसेंजर्स ने जिस तारीख को अपना टिकट बुक करवाया था। उस तारीख से लेकर अगले एक साल तक के बीच में वो इस क्रेडिट शैल का फायदा उठा सकते है।
#6ETravelAlert: Please visit https://t.co/G05fibm3Ec for information on credit shell. pic.twitter.com/UWBZm8kHgh
— IndiGo (@IndiGo6E) April 8, 2020
एयरलाइंस इंडिगो की दी गई जानकारी के मुताबिक पैसेंजर इंडिगो की वेब साइट पर एडिट बुकिंग पर जा कर अपना क्रैडिट शैल बैलेंस की जांच कर सकते है। इंडिगों ने इस बात की पूरी जानकारी अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया पर दी है।
आखिर क्या होता है क्रेडिट शैल– जाहिर हैं कि क्रैडिट शैल के बारे में सुनने के बाद आपके दिल में भी इसके बारे में जानने की उत्सुकता होगी। तो बता दें कि क्रैडिट शैल को कैंसिल की गई PNR के बदले में रिलीज किया जाता है। इससे आप अपनी कैंसिंल टिकट से फ्यूचर में दूसरी टिकट बुक कर सकते है। क्रैडिट शेल के जरिए उस यात्री का एक ही टिकट बुक किया जाता है। जिसकी कैंसिल टिकट हुई हो। इंडिगो ने टिकट कैंसिल के साथ अपने यात्रियों को उनके रिफंड की संतुष्टी भी दे दी। अब यात्रियों को अपने PNR के बदले क्रैडिट शैल मिल जाएगा।