आईपीएल 2022 से अहमदाबाद और लखनऊ दो नई टीमें होंगी। ऐसे में दोनों टीमों में बेस्ट टीम बनाने की होड़ होगी। इन 11 प्लेयर को टीम में रखकर अहमदाबाद टीम ipl 2022 की सबसे प्रबल दावेदार बनकर उभर सकती है।
1. फाफ डु प्लेसिस
दक्षिण अफ्रीकी आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथी रुतुराज गायकवाड़ से चार रन पीछे दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। हालांकि, सीएसके ने उन्हें रिटेन नहीं किया और दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ी मेगा ऑक्शन पूल में होगा। अहमदाबाद की टीम की नज़र फाफ पर हो सकती है क्योंकि वह अभी भी एक बहुत ही उत्पादक टी 20 सलामी बल्लेबाज है।
2. देवदत्त पडिक्कल
युवा सलामी बल्लेबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के माध्यम से आईपीएल में पदार्पण किया था।आरसीबी के लिए उनका प्रदर्शन भारतीय टीम में उनकी एंट्री की आधारशिला था।
लेकिन बैंगलोर की टीम ने उनसे नाता तोड़ लिया है और अहमदाबाद की टीम उन्हें फाफ के साथ मिलाने की कोशिश कर सकती है। यह उन्हें शीर्ष पर एक बाएँ-दाएँ संयोजन भी देगा जो टीम के लिए लाभदायक साबित हो सकता है।
3. सुरेश रैना
रैना आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक है। रैना ने आज तक 205 आईपीएल मैच खेलें है जिसमें उन्होंने 136 की ऊपर की स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए है।
इस दौरान उन्होंने एक शतक और 39 अर्धशतक अपने नाम किये है। सुरेश ने अपने दम पर चेन्नई को कई मैच में जीत दिलवाई हैं। ऐसे में उनको तीसरे नम्बर पर रखने से अहमदाबाद टीम की बल्लेबाजी क्रम को मजूबती मिलेगी।
4. श्रेयस अय्यर
दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान जिनको चोटिल होने के बाद से कप्तानी से हटा दिया गया था को दिल्ली ने रिटेन नहीं किया।
श्रेयस की नेतृत्व क्षमता और आईपीएल में उनके फॉर्म को देखते हुए अहमदाबाद फ्रैंचाइज़ी न सिर्फ उन्हें नीलामी से पहले खरीद सकती है बल्कि उन्हें अपना कप्तान भी नियुक्त कर सकती हैं। श्रेयस की कप्तानी में दिल्ली एक बार फाइनल तक पहुंच चुकी हैं। साथ ही अय्यर की मौजूदगी मध्यक्रम को स्थिरता प्रदान करेगी।
5. राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी का जन्म 2 मार्च 1991 को रांची, झारखंड में हुआ था। त्रिपाठी मुख्य रूप से दाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं, लेकिन छक्के मारने की उनकी क्षमता के कारण उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। वह दाएं हाथ की मध्यम गति की गेंदें भी फेंक सकते हैं।
आईपीएल में उनका अभी तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। राहुल ने अब तक 61 आईपीएल मैचों में 136 की ऊपर की स्ट्राइक रेट से 1385 रन बनाए है। फ्रैंचाइज़ी राहुल को भी अपनी टीम में लाना चाहेगी।
ये भी पढ़ें- कौन होगा आईपीएल 2022 में अहमदाबाद टीम का कप्तान? ये 3 खिलाड़ी है सबसे प्रबल दावेदार
6. हार्दिक पांड्या
आल राउंडर हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से अनफिट होने के कारण फॉर्म से बाहर चल रहे है। इसी कारण इस बेहतरीन आल राउंडर को मुम्बई टीम द्वारा रिटेन नहीं किया गया। हार्दिक आईपीएल ही नहीं बल्कि नेशनल टीम में भी एक बेहतरीन आल राउंडर के तौर पर हमेशा उभरे है। ऐसे में अहमदाबाद की फ्रैंचाइज़ी उन्हें टीम का हिस्सा बना सकता है।
हार्दिक अगर फॉर्म में आ जाते है तो वह अपनी टीम को अकेले बलबूते पर कई मैच जीता सकते है।
7. शाकिब उल हसन
बांग्लादेश के इस ऑलराउंडर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज किया था। वह टीम को गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छे विकल्प देते हैं और विश्व क्रिकेट में सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं।
8. रविचंद्र अश्विन
अश्विन इस साल टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। साथ ही उनका अनुभव उनको हर टीम की पसंद बनाता है। दिल्ली की टीम द्वारा उन्हें रिटेन नहीं किया गया ऐसे में एक स्पिनर की कमी को पूरा करने के लिए और अश्विन के अनुभव को काम में लाने के लिए फ्रैंचाइज़ी उनको अपने टीम में रखने की भरपूर कोशिश करेगी।
9. भुवनेश्वर कुमार
एक पारी के दोनों सिरों पर SRH के जाने-माने गेंदबाज। चाहे शुरुआती विकेट लेने की बात हो, या डेथ ओवरों में विपक्ष की रन गति रोकने की, भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में यह सब किया है। टीम में उनकी मौजूदगी टीम की बोलिंग लाइन अप को और तगड़ा करेगी। उनका अनुभव भी टीम के काम आ सकता है। साथ ही समय आने पर वह बल्ले से भी कुछ बड़े शॉट लगा सकतें है।
10. मोहम्मद शमी
शमी ने पंजाब किंग्स को कुछ मैच जीतने में अहम योगदान दिया, लेकिन उन्हें रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची में जगह नहीं मिली। वह अपनी विविधताओं और कौशल के साथ टीम का पहला फ़ास्ट बोलिंग विकल्प को सकते है। 2021 में वह किंग्स के लिए 14 मैचों में 19 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
11. चेतन सकारिया
भारत के युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2021 के दौरान बहुत से लोगों को प्रभावित किया है और यह कोई बड़ा आश्चर्य नहीं था जब उन्हें श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारत की टीम के लिए कॉल आया। फ्रैंचाइज़ी उनपर भी दांव लगा सकती है।