बिग बैश लीग (BBL) अपने चरम पर है। इस टूर्नामेंट में कई हाईवोल्टेज मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसी क्रम में 13 जनवरी को पर्थ स्कॉरचर्स (Parth scorchers) और सिडनी थंडर्स (Sydney thunders) की टीम एक मुकाबले में आमने-सामने थी जहां पर पर्थ की टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की।
इस मुकाबले में पर्थ टीम की जीत की इबारत बैनक्रॉफ्ट ने लिखी। इस मुकाबले में उन्होंने शानदार फिफ्टी जमाने के साथ ही एक ऐसा अद्भुत कैच लपका है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
हवा में डाइव मारकर लपका नाथन का कैच
आपको बताते चलें कि कंगारू क्रिकेटर कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने सिडनी थंडर्स के नाथन मैकएंड्रयू का कैच लपका। जिस दौरान सिडनी की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, उसी समय पारी के 19 ओवर में गेंद एंड्रयू टाई के हाथों में थी। एंड्रयू टाय की चौथी गेंद को मैकएंड्रयू ने डीप मिडविकेट की तरफ पुल किया।
एक समय ऐसा लगा कि गेंद सीमा रेखा के पार चली जाएगी, मगर बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने दौड़ लगाते हुए डाइव मारकर दोनों हाथों से कैच बाउंड्री के अंदर ही लपक लिया। ऐसे में बल्लेबाज नाथन मैकएंड्रयू भी चौंक गए।
कैच लपकने के बाद बैनक्रॉफ्ट ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
मुकाबले में मैकएंड्रयू का कैच लपक ने के बाद बैनक्रॉफ्ट ने फॉक्स क्रिकेट से बातचीत करते हुए कहा, “मुझे उसका इसके लिए अपना सब कुछ झोंक देना पड़ा और सौभाग्य से यह अटक गया।
मैं रोप से थोड़ी दूर था, ऐसे में मुझे कैच लपक ने के दौरान अंदर रहने में मदद मिली। इसीलिए मैंने सही समय पर इसे लपका। हालांकि अंत में मुझे थोड़ा सुपरमैन एफर्ट भी लगाना पड़ा।”
ऐसा रहा दोनों टीमों के बीच मुकाबला
बिग बैश लीग लीग के अंतर्गत खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली सिडनी थंडर्स की टीम 19 ओवर में महज 111 रनों पर ढेर हो गई। सिडनी के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी ओलिवर डेविस ने खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 36 गेंदों का सामना किया और चार चौके और तीन छक्के लगाए।
नाथन मैकऐंड्रयु 21 रन बनाए और डेविड वॉर्नर ने 19 रनों का योगदान दिया। इन तीन खिलाड़ियों के योगदान को हटा दे तो सिडनी थंडर्स के लिए कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छुपाया।
पर्थ के लिए इस मुकाबले में एंट्री उठाई ने 3 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ स्कॉरचर्स की टीम ने 12.5 ओवर में 1 विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। पर्थ के लिए मुकाबले में कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली।
उन्होंने अपनी 40 गेंदों की पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के उड़ाए। जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज स्टीफन स्केनोजी ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 40 रनों का योगदान दिया।