मुंबई इंडियंस: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार की जाने वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को उनके बेस प्राइस से करीब 9 गुना अधिक दाम पर 17.50 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। कैमरून ग्रीन अब तक आईपीएल में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था।
गौरतलब है कि युवा आलराउंडर कैमरून ग्रीन को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में आकाश अंबानी की टीम मुंबई इंडियंस की टीम ने बड़ा दांव खेलते हुए आखिर में मुंबई ने इस बिडिंग वॉर को जीता और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को अपने साथ जोड़ लिया।
पोलार्ड-हार्दिक की कमी को पूरा कर सकते हैं कैमरून ग्रीन
गौरतलब है कि कैमरून ग्रीन आगामी सीजन में मुंबई के लिए किरोन पोलार्ड की जगह पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। कैमरून ग्रीन के पास किरोन पोलार्ड की तरह बल्ले छक्के मारने की क्षमता मौजूद हैं। कीरोन पोलार्ड आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं।
वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या जो आईपीएल 2021 सीजन तक मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते थे। वो मौजूदा समय में गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं, जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस को एक हरफनमौला खिलाड़ी की कमी झेल रहे थी,
लेकिन अब ये विस्फोटक खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की टीम को पूरा कर सकते हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर आकाश अंबानी ने इस खिलाड़ी को मुंबई इंडिंयस के लिए खरीद एक तगड़ा दांव खेला था।
2023 के आईपीएल के लिए कैमरून ग्रीन ने रखा था अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज कैमरून ग्रीन ने साल 2023 के आईपीएल की नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा था।
मगर इस खिलाड़ी को इस बार आईपीएल में भारी भरकम राशि मिली है। कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस की टीम ने 17.50 करोड़ की बड़ी राशि दी है।
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा नजर आ सकता है भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम, नंबर-3 पर उतर सकता है ये धुरंधर
कैमरून ग्रीन के अब तक के आईपीएल कैरियर पर एक निगाह
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज और मीडियम गेंदबाज कैमरून ग्रीन ने इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक केवल आठ मुकाबले ही खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 139 रन बनाए हैं।
आईपीएल में 61 रनों का उनका सर्वाधिक स्कोर है। इंडियन प्रीमियर लीग में इस खिलाड़ी ने 17 चौके और 8 छक्के भी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया है ऐसा प्रदर्शन
कैमरून ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 17 टेस्ट मुकाबले खेल कर 32 से अधिक की औसत और 48 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 755 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में इनका हाईएस्ट स्कोर 84 रनों का है। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 18विकेट भी लिए हैं।
अगर इस क्रिकेटर के वनडे कैरियर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 11 मुकाबले खेल कर कुल 290 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम पर एक अर्धशतक दर्ज हैं।
89 रनों की पारी उनका वनडे में हाईएस्ट स्कोर। इसके अलावा कैमरून ग्रीन ने 8 t20 मुकाबला खेल कर कुल 139 रन बनाए हैं। t20 करियर में इस खिलाड़ी ने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। t20 क्रिकेट में 61 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस साल किया था डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने अपनी टीम के लिए पहला इंटरनेशनल वनडे मुकाबला इंडिया के विरुद्ध 2 दिसंबर 2020 को खेला था। इस खिलाड़ी ने भारत के ही खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।
इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मुकाबला 17 दिसंबर 2020 को खेला था। अगर कैमरून ग्रीन के t20 डेब्यू की बात करें तो इन्होंने 5 अप्रैल 2022 को पाकिस्तान के विरुद्ध गद्दाफी स्टेडियम में अपना पहला t20 मुकाबला खेला था।