“उन दोनों ने हमारी उम्मीदें खत्म कर दी..”, RCB से मिली शर्मनाक हार के बाद एडेन मार्करम की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

आईपीएल (IPL 2023) का लीग चरण अब अपने अंतिम दौर में हैं टूर्नामेंट में अब तक कुल 65 मुकाबले खेले जा चुके हैं। ऐसे में 18 मई को खेले गए बीते मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (RCB) की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से शिकस्त देकर टॉप फॉर में एंट्री कर ली।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की टीम ने जीत के लिए आरसीबी के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे बेंगलुरु ने 19 ओवर 2 गेंद में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मुकाबले में टीम की हार के बाद कप्तान एडन मार्क्रम ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्हें उम्मीद है कि आखिरी मुकाबले में टीम को मुस्कुराने का मौका जरूर मिलेगा।

उम्मीद है कि आखिरी मुकाबले में टीम को मिलेगा मुस्कुराने का मौका : एडेन मार्करम

मुकाबले में टीम की हार होने के बाद कप्तान एडन मार्क्रम ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपने बल्लेबाजों को भी सराहा है। उन्होंने कहा,’हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। हम पावरप्ले में कुछ रन बना सकते थे। क्लासेन का महान योगदान। लेकिन फिर भी जीत हासिल नहीं कर सके।”

एडेन मार्करम ने कहा कि, वो निराश हैं कि क्लासेन के लिए मैच नहीं जीत पाए। हम सब हारने से नफरत करते हैं। हम वहां जीत की तलाश में होंगे। उम्मीद है कि अभियान के अंत में मुस्कान होगी।’

ये भी पढ़ें : IPL 2023: आखिरी मैच हारकर भी ऐसे करेगी धोनी की टीम एंट्री? अगर ऐसा हुआ तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी CSK

विराट और फाफ डु प्लेसिस ने किया है शानदार काम

सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि, “कोहली और डुप्लेसी की साझेदारी ने मैच उनकी पहुंच से दूर कर दिया।” उन्होंने कहा, “फाफ और कोहली ने मैच में हमारी उम्मीदें खत्म कर दी”

बल्ले से ऐसा रहा है योगदान

मुकाबले में एडेन मार्करम ने 20 गेंदों का सामना करते हुए केवल 18 रन ही अपनी टीम के लिए बनाए हैं। सनराइजर्स की टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी। अभिषेक शर्मा ने केवल 14 गेंदों पर केवल 11 रन बनाए जबकि राहुल त्रिपाठी ने 12 गेंदों पर सिर्फ 15 रनों का योगदान दिया था।

हालांकि, हेनरिक क्लासेन ने 51 गेंदों पर आठ चौके और छह छक्के लगाकर 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। हैरी ब्रुक ने अपनी टीम के लिए 19 गेंदों पर 27 रन बनाए थे और वह नाबाद पवेलियन लौटे।

ये भी पढ़ें : पूरी टीम हुई फेल तो अकेले लड़ा 29 साल का धुरंधर, 48 गेंद में ठोका 94 रन, फिर भी नहीं दिला सका जीत