IND vs SL: भारत और श्रीलंका (Team India vs Sri Lanka) के बीच खेले गए तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) ने बड़ा बयान दिया है।
भारत के लिए पहले टी-20 मुकाबले में एक तरफ जहां गेंदबाजी में शिवम मावी ने कमाल करते हुए 4 विकेट चटकाए। वहीं बल्लेबाजी में दीपक हुड्डा ने कमाल की पारी खेलते हुए 23 गेंदों पर एक चौका और 4 छक्के लगाकर 41 रनों की शानदार पारी खेली। श्रीलंका पर टीम की 2 रनों से रोमांचक जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है।
श्रीलंका को हराने के बाद हार्दिक ने दिया है ऐसा बड़ा बयान
श्रीलंका से मैच जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “हम द्विपक्षीय स्तर पर बहुत अच्छे हैं और इस तरह हम खुद को चुनौती देने जा रहे हैं।
सच कहूं तो सभी युवा खिलाड़ियों ने आज हमें इस स्थिति से बाहर निकाला। बातचीत बहुत नाॅर्मल थी, मैंने उन्हें (शिवम मावी) आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी करते देखा है और मुझे पता है कि उनकी ताकत क्या है, बस अपने आप को बैक करो और हिट होने की चिंता मत करो।”
ये भी पढ़ें- IND vs SL : पहले टी20 में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास तो शिवम मावी ने किया कमाल
अपनी बात को जारी रखते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा, “मैंने अपनी स्विंग गेंदबाजी पर काम किया है और मैंने उस (इनस्विंगर) पर काम किया है, मैं नेट्स में गेंदबाजी कर रहा हूं और मुझे नई गेंद से गेंदबाजी करना पसंद है।”
गौरतलब है कि भारतीय टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में श्रीलंका को तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले में 2 रनों से रोमांचक मात दे चुकी है। t20 सीरीज के दो मुकाबले खेले जाने और शेष हैं। भारतीय टीम t20 सीरीज का अगला मुकाबला अपने नाम करके सीरीज पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगी। फिलहाल भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।