IND vs ZIM 1st ODI : भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले ओडीआई मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस ओडीआई सीरीज में भारत का नेतृत्व के एल राहुल कर रहें हैं।
जहां टीम में दीपक चाहर की वापसी हुई हैं वहीं के एल राहुल के आते ही युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है दीपक की वापसी के चलते ऑल राउंडर खिलाड़ी Shardul Thakur को टीम में जगह नहीं दी गई हैं।
Captain KL Rahul calls it right at the toss and we will bowl first in the 1st ODI.
A look at our Playing XI for the game.
Live – https://t.co/gVIUAMttDe #ZIMvIND pic.twitter.com/QEgpf7yIp0
— BCCI (@BCCI) August 18, 2022
दीपक चाहर की वापसी से शार्दुल ठाकुर की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी
जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में जब जब शार्दुल ठाकुर स्क्वाड का हिस्सा रहें है उन्हे जगह दी गई हैं। Shardul Thakur एक ओवर में दो या उससे ज्यादा विकेट निकालने के लिए जाने जाते हैं।
टीम जब भी मुश्किल में रहीं है शार्दुल ने टीम को ब्रेक थ्रू दिलाया हैं। पर के एल राहुल के कप्तान बनते ही Shardul Thakur की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो गई हैं, हालांकि कई क्रिकेट फैंस को शार्दुल ठाकुर को अंतिम 11 में कप्तान केएल राहुल द्वारा मौका नहीं दिया जाने का फैसला समझ से परे नजर आ रहा है।
पिछले कुछ समय में भारत के लिए अच्छे ऑल राउंडर साबित हुए है, बावजूद इसके प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का फैसला समझ से परे
Shardul Thakur ने पिछले कुछ समय से भारत लिए शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने कई बार टीम को अच्छी फिनिश भी दिलाई हैं। पर दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा दोनों को जगह देने के चक्कर में के एल राहुल का शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का फैसला समझ से परे हैं।
Shardul Thakur ने इस साल 7 ओडीआई खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 की इकॉनमी से रन दिए है और 10 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 30.6 रहा हैं।
आईपीएल में भी दिखाया है बल्ले और गेंद दोनों से दमखम
वहीं आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 137 के भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से 10 पारियों में 120 रन बनाए थे। साथ ही 14 मैच में 15 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में आप समझ सकते है कि ठाकुर गेंद और बल्ले दोनों से टीम के काम आ सकते थे। ऐसे में टीम की प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह न देना समझ से परे हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, के एल राहुल, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।