जब विराट कोहली ने डगआउट में बैठे खिलाड़ियों में भरा जोश, कहा- तालियां बजाते रहो लड़कों

पहली पारी में सस्ते में आउट होने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी भी 209 रन पर समेट दी है। दक्षिण अफ्रीका को इतने कम रनों पर रोकने में सबसे बड़ा योगदान भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का रहा उन्होंने 42 रन देकर पांच विकेट लिए। 5 विकेट चटकाने के साथ ही उन्होंने 5 विकेट लेने का कारनामा सातवीं बार किया है।

जसप्रीत बुमराह के अलावा उमेश यादव और मोहम्मद शमी को भी दो-दो सफलताएं हाथ लगी। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर टीम इंडिया ने 57 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे और इस दौरान टीम इंडिया की लीड बढ़कर 70 रनों की हो गई है। भारत की तरफ से विराट कोहली 14 और चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

विराट कोहली ने डगआउट में बैठे खिलाड़ियों में भरा जोश

सीरीज के अंतिम मुकाबले में केपटाउन के मैदान पर दूसरे दिन भारत के गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया जबकि भारत के कप्तान विराट कोहली ने भी इस दौरान अपने खिलाड़ियों में जोश का संचार किया है।

आपको बता दें दक्षिण अफ्रीका के तेंबा बवउमा और कीगन पीटरसन ने मानों क्रीज पर खूंटा गाड़ दिया था मगर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चायकाल के पहले ही एक ओवर में दो सफलताएं अर्जित करके दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर ढकेल दिया।

मोहम्मद शमी के ऐसा करते ही कप्तान कोहली जोश में आ गए। उन्होंने मैदान के साथ पवेलियन में बैठे अपने साथी खिलाड़ियों को भी टीम के गेंदबाजों का हौसला बढ़ाने के लिए ताली बजाने की बात कही। उनकी यह बात स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई। उन्होंने कहा कि तालियां बजती रहनी चाहिए लड़कों। बस फिर क्या था सभी भारतीयों ने मिलकर एक सुर में तालियां बजाई।

वायरल हुआ वीडियो

भारत के कप्तान विराट कोहली के आदेश पर टीम के सभी साथी खिलाड़ी ताली बजाते देखे गए। कोहली के फैंस भी उनके इस अंदाज को देखकर हैरान रह गए।भारतीय खिलाड़ियों का ताली बजाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इतना ही नहीं इस वीडियो पर फैंस मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।

तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली के 100 कैच पूरे

ilflekd virat kohli test afp 625x300 31 December 21 1

केपटाउन टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने कैचों का अपना शतक पूरा किया है। विराट कोहली टीम इंडिया की तरफ से 100 कैच पकड़ने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। क्षेत्र रक्षक के रूप में सबसे अधिक का एक लेने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है। राहुल द्रविड़ ने टेस्ट कैरियर के दौरान 210 कैच लपके हैं।