स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत के बावजूद खुश नहीं हैं कप्तान कोहली, ये रही वजह

स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में मिली शानदार जीत के बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली खुश नही नजर आए। उन्होंने कहा कि काश न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के विरुद्ध भी उनकी टीम कुछ ओवर अच्छे खेल पाती। स्कॉटलैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और स्कॉटलैंड की पूरी टीम को 85 रन में आल आउट कर दिया।

उसके बाद राहुल और रोहित ने शानदार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के एकदम पास पहुंचा दिया। सूर्यकुमार के बल्ले से आये छक्के के साथ टीम ने 6.3 ओवर में ये लक्ष्य हासिल कर दिया। इस दौरान राहुल ने केवल 18 गेंदों में अर्धशतक बनाया।

क्वालिफिकेशन के लिए अफगानिस्तान न्यूज़ीलैंड मैच में होना होगा निर्भर

images 2021 11 06T125808.299

अपने शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मिली हार की वजह से भारत का सेमीफइनल में क्वालीफाई करना अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच पर निर्भर करेगा।

मैच के बाद कोहली ने कहा, “टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। ये ही हमारी कोशिश थी। मैं इस मैच के बारे में ज्यादा नहीं कहूंगा। हमारी टीम ऐसा करने में हमेशा से ही सक्षम थी। इस विश्व कप में टॉस और हालात का बहुत बड़ा हाथ है। परिणाम टॉस पर निर्भर कर रहे है।”

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: स्काॅटलैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत का क्रेडिट जानिए विराट कोहली ने किसे दिया

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं मिल पाए ‘अच्छे ओवर’

images 2021 11 06T125923.715

कोहली इस बात से दुखी नज़र आये कि टीम ऐसा प्रदर्शन न्यूज़ीलैंड और पकिस्तान के खिलाफ नहीं कर पाई।

उन्होंने कहा, “उन दो मैचों में सिर्फ दो ओवर से भी मैच में फर्क पड़ सकता था पर हमें वह दो अच्छे ओवर भी नहीं हासिल हुए। ”

टीम के लय में आने से खुश

images 2021 11 06T130005.576

साथ ही उन्होंने खुशी जताई कि टीम अब लय में वापिस दिख रही है। उन्होंने बतया कि टीम ने योजना बनाई थी कि स्कॉटलैंड की टीम को 100-120 रन के अंदर सीमित करंगें। उन्होंने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की भी उन्होंने सरहाना की। साथ ही कहा कि वह लक्ष्य को 8-10 ओवर के बीच हासिल करना चाहते थे। टीम ने उससे भी पहले केवल 6.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें- विराट-रोहित ने स्कॉटलैंड के ड्रेसिंग रूप में पहुंचकर दिया सरप्राइज, ऐसे था पूरी टीम का रिएक्शन