स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में मिली शानदार जीत के बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली खुश नही नजर आए। उन्होंने कहा कि काश न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के विरुद्ध भी उनकी टीम कुछ ओवर अच्छे खेल पाती। स्कॉटलैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और स्कॉटलैंड की पूरी टीम को 85 रन में आल आउट कर दिया।
उसके बाद राहुल और रोहित ने शानदार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के एकदम पास पहुंचा दिया। सूर्यकुमार के बल्ले से आये छक्के के साथ टीम ने 6.3 ओवर में ये लक्ष्य हासिल कर दिया। इस दौरान राहुल ने केवल 18 गेंदों में अर्धशतक बनाया।
क्वालिफिकेशन के लिए अफगानिस्तान न्यूज़ीलैंड मैच में होना होगा निर्भर
अपने शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मिली हार की वजह से भारत का सेमीफइनल में क्वालीफाई करना अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच पर निर्भर करेगा।
मैच के बाद कोहली ने कहा, “टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। ये ही हमारी कोशिश थी। मैं इस मैच के बारे में ज्यादा नहीं कहूंगा। हमारी टीम ऐसा करने में हमेशा से ही सक्षम थी। इस विश्व कप में टॉस और हालात का बहुत बड़ा हाथ है। परिणाम टॉस पर निर्भर कर रहे है।”
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: स्काॅटलैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत का क्रेडिट जानिए विराट कोहली ने किसे दिया
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं मिल पाए ‘अच्छे ओवर’
कोहली इस बात से दुखी नज़र आये कि टीम ऐसा प्रदर्शन न्यूज़ीलैंड और पकिस्तान के खिलाफ नहीं कर पाई।
उन्होंने कहा, “उन दो मैचों में सिर्फ दो ओवर से भी मैच में फर्क पड़ सकता था पर हमें वह दो अच्छे ओवर भी नहीं हासिल हुए। ”
टीम के लय में आने से खुश
साथ ही उन्होंने खुशी जताई कि टीम अब लय में वापिस दिख रही है। उन्होंने बतया कि टीम ने योजना बनाई थी कि स्कॉटलैंड की टीम को 100-120 रन के अंदर सीमित करंगें। उन्होंने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की भी उन्होंने सरहाना की। साथ ही कहा कि वह लक्ष्य को 8-10 ओवर के बीच हासिल करना चाहते थे। टीम ने उससे भी पहले केवल 6.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।