भारत दूसरा ओडीआई खेलने के लिए तैयार है। भारत ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी क्या फैसला लिया। भारतीय टीम में केवल एक बदलाव देखा गया। जहां एक बार फिर ग्रोइंग इंजरी के बाद विराट की टीम में वापसी हुई। इसके अलावा भारत अपनी पीछले मैच के विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही उतरी है।
विराट की एंट्री के साथ ही Shreyas Iyer हुए टीम से बाहर
Just the 1⃣ change for 🇮🇳 with Virat Kohli returning 🤩
Let’s get the series win, #TeamIndia 👊🏼#ENGvIND pic.twitter.com/1J6DcGr1s1
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) July 14, 2022
विराट कोहली के टीम में एंट्री होते ही Shreyas Iyer को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। भारत और इंग्लैंड के बीच आज दूसरा ODI मैच है। भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी, जहां Shreyas Iyer के बदले विराट कोहली जो कि पहले मैच ने चोटिल थे की वापसी हुई।
मुश्किल समय में टीम के अक्सर काम आए है Shreyas Iyer
Shreyas Iyer ने 2022 में अभी तक 5 ओडीआई खेले है जिसमें उनके नाम एक हाफ सेंचुरी है। कभी कभी मुश्किल समय में श्रेयस टीम के काम आते हैं। जैसा कि आखिरी टी20I में देखने को मिला था जब बतौर पेयर उन्होंने सूर्यकुमार के साथ अच्छी साझेदारी की थी।
ऐसा रहा है वनडे करियर
दाएं हाथ के बल्लेबाज Shreyas Iyer ने अपने अर्न्तराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट करियर में 27 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। वहीं श्रेयस अय्यर ने 96 के स्ट्राइक रेट से अपने वनडे क्रिकेट करियर में 947 रन बना चुके हैं।
विराट कोहली के प्रदर्शन पर होगी हर किसी की नज़र
इस साल ओडीआई में उनके आंकड़े अच्छे नहीं है। पर लेकिन अगर टी 20I की बात करें तो इस साल उन्होंने 58 की औसत से और 151 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए है। अगर वह इसी अंदाज में खेलते तो आज के मैच में मैच विनर सहित हो सकते है। अब देखने वाली बात होगी कि विराट कोहली आज अपने को मिले एक और मौके का फायदा किस तरह उठाते हैं। आज भी उनके फैंस निराश रहेंगे या फिर आज द कोहली शो देखने का मौका मिलेगा।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे ओडीआई के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।