“वर्ल्ड कप में अभी टाइम हैं, करते रहेंगे प्रयोग..”,टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का आया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए टीम में वापसी कर रहे हैं। अगले साल यानी कि 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारतीय सरजमीं पर होना है।

इस वर्ल्ड कप को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि वे अभी से ही वनडे वर्ल्ड कप के लिए टेंशन नहीं लेना चाहते हैं। उनका वनडे वर्ल्ड कप को लेकर साफ तौर पर कहना है कि उन्हें और कोच द्रविड़ को मालूम है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए उन्हें कैसी प्लानिंग करनी है।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा है कि अभी वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों के लिए भरपूर समय है ऐसे में बांग्लादेश सीरीज को वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए ना माना जाए। साफ तौर पर रोहित शर्मा का कहना है कि अभी वनडे वर्ल्ड कप के लिए काफी समय है ऐसे में अभी से ही इन बातों का कोई मतलब नहीं है।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिला वीरेंद्र सहवाग जैसा बिग हिटर बल्लेबाज, चौके-छक्कों की बारिश कर अकेले जिताने की रखता क्षमता

वर्कलोड को मैनेज करने की है जरूरत

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh pant) लगातार फ्लॉप हो रहे हैं लेकिन अभी उन्हें और मौके दिए जाएंगे। भारत के कप्तान ने वर्क लोड मैनेजमेंट पर भी फोकस किया है।

उन्होंने माना है कि मौजूदा समय में भारतीय टीम काफी क्रिकेट खेल रही है और यह सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है ऐसे में लोगों को चीजों को अच्छे ढंग से देखने की जरूरत है।

उन्होंने कहा,’‘पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर हमें ऊर्जावान बने रहना होगा। हां, काफी क्रिकेट खेला जा रहा है इसलिए हम उन्हें ब्रेक देते हैं। लोगों को यह समझने की जरूरत है कि हमें खिलाड़ियों को कब ब्रेक देना चाहिए। यह केवल कार्यभार प्रबंधन के लिए ही है।’

अभी से ही वर्ल्ड कप के लिए नहीं सोच रहे हैं : रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “हर बार जब भी आप एक मैच खेलते हो, यह किसी चीज की तैयारी के लिए ही होता है। विश्व कप में अभी आठ-नौ महीने (10 महीने) हैं। हम इतने दूर के बारे में नहीं सोच सकते।

बतौर टीम हमें क्या करने की जरूरत है, हमें उस पर नजर रखनी चाहिए। हमारे लिए अहम है कि हम इतनी सारी चीजों के बारे में सोचना शुरू नहीं करें। जैसे हमें इस खिलाड़ी को खिलाना चाहिए या उस खिलाड़ी को। मुझे और कोच (द्रविड़) को अच्छी तरह पता है कि क्या करना है। जब हम विश्व कप के करीब पहुंचेंगे तब इसमें तेजी बरतेंगे।”

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में बांग्लादेश की सरजमी पर तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए पहुंच चुकी है। सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जा रहा है। वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश की सरजमी पर दो टेस्ट मुकाबले भी खेलेगी।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: ऋषभ पंत को अचानक बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से किया गया बाहर, सामने आयी ये बड़ी वजह