T 20 World Cup 2022: टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी पाकिस्तान; यहां जाने दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड(MCG) में खेले जा रहे मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी। अगर भारत की प्लेइंग इलेवन पर गौर करें तो विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को जगह मिली है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी को भी लेंगे इलेवन में शामिल किया गया है।

 

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप में खेलते हुए सबसे ज्यादा रन 226 रन बनाए हैं। ऐसे में आज के मुकाबले में विराट कोहली से भारतीय फैंस को बड़ी उम्मीदें रहेंगी। विराट कोहली ने एशिया कप के दौरान लय में लौटते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। वो शतक उनके इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर का 71वां शतक था।

सूर्या ही नहीं, बल्कि सबके लिए रणनीति बना चुके है बाबर आजम

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने (Babar Azam) सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को लेकर एक बयान दिया है। उनका साफ तौर पर कहना है उन्होंने न केवल सूर्यकुमार यादव को लेकर बल्कि इंडिया के सभी बल्लेबाजों को लेकर एक खास योजना बनाई है। इसीलिए देखना दिलचस्प होगा कि आज के मुकाबले में बाजी किसके हाथ लगती है?

 

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में head-to-head

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीम में कुल 6 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं,जिनमें से पांच मैच भारतीय टीम ने जीते हैं जबकि एक मुकाबला पाकिस्तान के खाते में गया है। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में खेलते हुए भारत ने पिछले साल आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से मुकाबला गंवाया था। अगर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सभी टी-20 मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 11 मैच खेले गए हैं। जिसमें से सात मैच भारत में अपने नाम किए हैं जबकि तीन मुकाबले पाकिस्तान ने जीते हैं और एक मैच टाई रहा है।

 

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी मैदान पर आमने-सामने होती है तो पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस इस मुकाबले पर कड़ी निगाहें रखते हैं। इसी के साथभारत और पाकिस्तान के मुकाबले को मीडिया में भी काफी लाइमलाइट मिलती है। आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। आईसीसी T20 वर्ल्ड कप2022 में दोनों टीमों का यह पहला मुकाबला है।

दोनों टीमें की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं :-

भारत

रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

 

पाकिस्तान

बाबर आजम (सी), मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह।