मोदी सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के नाम का ऐलान मोदी सरकार की तरफ से किया गया है।
https://twitter.com/TheSatishDua/status/1211576149802795010
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाए गए हैं। इस पद पर बैठा शख्स की जिम्मेदारी तीनों सेनाओं से जुड़े मामलों में बतौर रक्षा मंत्री सलाह देना होता है। यह रक्षा मंत्री का प्रधान सलाहकार कहलाता है, हालांकि तीनों सेनाओं के प्रमुख रक्षा मंत्री को सैन्य मामलों से जुड़ी सलाह पहले की तरह देते रहेंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दें, हाल ही में मोदी सरकार की तरफ से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद की मंजूरी दी गई थी। यह शख्स बगैर रक्षा सचिव की मंजूरी के रक्षा मंत्री से सीधे मुलाकात कर सकता है और सैन्य से जुड़ी मामलों की जानकारी पर बातचीत कर सकता है।
मालूम हो कि इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से सीडीएस का पद का ऐलान किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने सैन्य सुधार की घोषणा करते हुए कहा था कि भारत की तीनों सेना के लिए एक प्रमुख होगा, जिसे चीफ ऑफ डिफेंस कहा जाएगा। उनकी घोषणा के बाद सीडीएस की नियुक्ति के और उसकी जिम्मेदारियों को अंतिम रूप देने के लिए अजीत डोभाल की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था।
वहीं बीते 24 दिसंबर को एनएसए अजीत डोभाल की मौजूदगी में गृह मंत्रालय में एक बैठक की गई थी। इस बैठक के दौरान एनएसए अजीत दोवाल ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की जिम्मेदारियों की पूरी एक रिपोर्ट तैयार की थी, जिसे बाद में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी ने मंजूर किया था। बताया जा रहा है पहले से ही आर्मी चीफ बिपिन रावत सीडीएस की रेस में सबसे आगे चल रहे थे और अंत में आज उनके नाम की पुष्टि कर दी गई है।