युजवेंद्र चहल ने की टी-20 के कप्तान रोहित की जमकर तारीफ, कहा- रितिका भाभी मानती हैं छोटा भाई

टीम इंडिया के जाने-माने स्पिनर गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा के परिवार को लेकर एक अपने विचार रखे हैं।उन्होंने एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में टीम इंडिया के T-20 फॉर्मेट के नए कप्तान रोहित शर्मा और उनकी फैमिली को लेकर कहा कि उनका और रोहित शर्मा का रिश्ता भाई जैसा है और भाभी रितिका उन्हें अपना छोटा भाई मानती हैं।

यजुवेंद्र चहल का ये इंटरव्यू न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज के पहले आया है। और उनकी इस सीरीज में वापसी भी हुई है। जबकि रोहित शर्मा इस टीम के कप्तान होंगे।

हम सब परिवार की तरह हैं

युजवेंद्र चहल

उन्होंने अपने इंटरव्यू आगे कहा, ‘रोहित के साथ हमेशा से मेरे अच्छे संबंध हैं। हम परिवार की तरह हैं। फिर चाहे रोहित हों या रितिका भाभी, उन्होंने हमेशा मुझे छोटे भाई की तरह समझा है। हम हमेशा साथ डिनर करने जाते हैं। जब भी हम मैदान पर होते हैं तो मैं उनके साथ अपनी राय साझा करता हूं।’

क्रिकेट से आगे का है हमारा रिश्ता

chahal ro..3

इस दौरान यजुवेंद्र चहल ने साल 2019 के एक दिवसीय विश्व कप की एक बात का जिक्र करते हुए कहा,’जैसे 2019 के वर्ल्ड कप में हमने एक खास मौके पर बाबर आजम के सामने कुलदीप यादव को ओवर दिया और हमें विकेट मिला। हमारा रिश्ता क्रिकेट से आगे का है। जब आप किसी पर इतना भरोसा करते हैं तो इसका प्रभाव मैदान पर भी नजर आता है। यह हमेशा अच्छा लगता है कि अगर मैं उनके साथ कुछ साझा करता हूं तो मुझे हमेशा सकारात्मक प्रतिक्रिया और वातावरण मिलता है।’

कीवियों के खिलाफ़ टी20 ने हुई वापसी

rohit chahal..1

गौरतलब है कि यजुवेंद्र चहल को संयुक्त अरब अमीरात यूएई और ओमान में होने वाले आईसीसी t20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी इसके बाद चहल के समर्थन में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने आवाज बुलंद की थी मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू T20 सीरीज के लिए यजुवेंद्र चहल की टीम में वापसी हुई है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है:

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल , आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- रोहित की तारीफ करते हुए शाहिद अफरीदी ने क्यों दी विराट को टेस्ट-वनडे की कप्तानी छोड़ने की सलाह?