भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय से टीम इंडिया से दू’र है, हालांकि इसके बावजूद टीम की बस में उनकी सीट अभी भी खाली रहती है। इसको लेकर भारतीय टीम की स्पिनर यूज़वेंद्र चहल ने हाल ही में बड़ा खु’ला’सा किया था। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में युजवेंद्र च’हल ने कहा कि जिस सीट पर धोनी सफर करते हैं। उस पर कोई नहीं बैठता है। टीम इंडिया की बस में चहल ने एक सीट की तरफ इशा’रा करते हुए कहा कि यहां पर ले’जंड बैठते हैं। माही भाई। अभी यहां कोई नहीं बैठता है। हम उन्हें बहुत ज्यादा याद करते हैं।
वहीं इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी का एक फोटो सोशल मीडिया पर इन दिनों वाय’रल हो रहा है। बताया जा रहा है कि धोनी की यह तस्वीर उस समय की है, जब धोनी ने टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे की जगह से’ना की ट्रे’निंग में शामिल होने को प्राथमिकता दी। उस दौरान कई तस्वीर धोनी की वा/यरल हुई थी, लेकिन अब जो सोशल मीडिया पर धोनी की तस्वीर वाय’रल हो रही है। उसमें धोनी से/ना के व/र्दी में बं/दूक लिए एक सि’पाही के साथ की है। बताया जा रहा है कि इस फोटो को धोनी के किसी फैंस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
MUST WATCH: We get you Chahal TV from the Bus! 🚌
This one is en route from Auckland to Hamilton 😎😎 – by @RajalArora @yuzi_chahal #TeamIndiaFull Video here ➡️➡️ https://t.co/4jIRkRitRh pic.twitter.com/ZJxMtRGsQu
— BCCI (@BCCI) January 27, 2020
मालूम हो कि महेंद्र सिंह धोनी ने बीते साल जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह में से/ना की ट्रे’निंग ली थी। बतौर ले/फ्टिनेंट क’र्नल धोनी ने इस दौरान कश्मीर में पे’ट्रो’लिं’ग भी किया था। बात अगर महेंद्र सिहं के क्रिकेट करियर को लेकर किया जाए तो वे लंबे समय से टीम इंडिया से दूर है। इसकी वजह से कया’स यह लगाए जा रहे हैं कि क्या वे अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे, हालांकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इन सब बातों को हमेशा ही द’रकि’नार किया है और कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी आने वाले समय में वापसी कर सकते हैं।
मीडिया रिपो’र्ट्स के मुताबिक, धोनी इस समय आईपीएल की तैयारी में जुटे हुए हैं और इसको लेकर जिम में जम’कर पसी’ना भी बहा रहे हैं। गौरतलब है कि मौजूदा समय में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां पर वह शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है।