कैरेबियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल के बेटे तेज नारायण चंद्रपाल ने कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट मुकाबले में शानदार शतक लगाया है।
शिवनारायण चंद्रपाल भी वेस्टइंडीज के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते थे और अब उनके बेटे ने भी अपने पिता जैसा रूप अख्तियार करते हुए विपक्षी टीम पर हमला बोला है।
चंद्रपाल के बेटे ने लगाया शानदार शतक
जिंबाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में शिवनारायण चंद्रपाल के बेटे ने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए 291 गेंदों पर 101 रन बना लिए हैं। उन्होंने अपनी अब तक की पारी के दौरान 10 चौके और एक छक्का उड़ाया है। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम 89 ओवर में बगैर विकेट खोए स्कोरबोर्ड पर 221 रन जोड़ लिए हैं।
तेगनारायण चंद्रपाल के साथ क्रीज पर डटे क्रेग ब्राथवेट ने भी शानदार शतक लगाया है। वह अब तक 246 गेंदों का सामना करके 116 रन बना चुके हैं। उनके बल्ले से अब तक सात चौके निकले हैं। दूसरी तरफ बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में दूसरे दिन केवल 38 ओवर का ही खेल हो सका।
ये भी पढ़ें :आखिरी गेंद पर कैपिटल्स की रोमांचक जीत, 33 साल के बल्लेबाज ने की छक्कों की बरसात, राशिद खान की टीम हारी
ऐसा रहा है शिवनारायण चंद्रपाल का क्रिकेट कैरियर
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपाल ने टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। इस खिलाड़ी ने अपने देश के लिए 164 टेस्ट मुकाबले खेलकर 11867 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक निकले हैं और उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक लगाने के लिए 8 साल और 52 इनिंग्स का इंतजार किया था। दूसरी तरफ उनके बेटे ने अपना पहला शतक लगाने में केवल पांच पारियों का ही इंतजार किया है।
कैरेबियाई टीम के दोनों बल्लेबाजों ने जड़ा शतक
जिंबाब्वे के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में एक तरफ जहां चंद्रपाल के बेटे ने शानदार शतक लगाया है तो वहीं दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे क्रेग ब्रेथवेट के बल्ले से भी शतक निकला है।
इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार साझेदारी करते हुए 11 साल की सबसे बड़ी साझेदारी अपनी टीम के लिए करके रिकॉर्ड बना लिया है।
ये भी पढ़ें : शुभमन-रोहित की जोड़ी ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, दोनों ने मिलकर बनाए कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड