विमेंस प्रीमियर लीगछ महिला आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की अगुवाई भारत की हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) कर रही है जबकि गुजरात जायंट्स की कमान बेथ मुनी (Beth Moony) के हाथों में है। मुकाबले की शुरुआत से कुछ घंटे पहले ही एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है।
पहले गुजरात और मुंबई के बीच मुकाबला 7:30 बजे से खेला जाना था और मुकाबले का टॉस 7:00 बजे होना था लेकिन बीसीसीआई की तरफ से जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके हिसाब से अब मैच की शुरुआत 8:00 बजे से होगी और मुकाबले के लिए टॉस 7:30 पर किया जाएगा।
टाइमिंग बदलने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
मुकाबले की टाइमिंग में बदलाव किस लिए किया गया इस बारे में बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज पहले मुकाबले के दौरान उद्घाटन समारोह होगा ऐसे में मुकाबले के समय में परिवर्तन देखा गया है।
दोनों टीमों की स्क्वायड इस प्रकार है :
मुंबई इंडियंस :- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली सीवर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, एमेलिया केर, अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, क्लो ट्रायन, हीदर ग्राहम, इसाबेले वोंग, प्रियंका बाला, धारा गुज्जर, हुमैरा क़ाज़ी, जिनतिमानी कलिता, नीलम बिष्ट, साइका इशाक़ और सोनम यादव।
गुजरात जायंट्स :- बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा (उपकप्तान) एश्ले गार्डनर, सोफिया डंकली, ऐनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, किम गार्थ, शब्बीनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, पारुनिका सिसौदिया और शबनम शकील।
यहां पर देखने को मिलेंगे आईपीएल के मुकाबले
आपको बताते चलें कि महिला इंडियन प्रीमियर लीग के सारे मुकाबले स्पोर्ट्स 18 और स्पोर्ट्स 3 एचडी पर देखने को मिलेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि डब्ल्यूपीएल के सारे प्रसारण के अधिकार वायकाम -18 के पास हैं। जबकि मोबाइल के दर्शकों को मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा एप पर देखने को मिलेगी।