New Delhi: एक जहां देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। वही इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने मौसम को लेकर कुछ अहम जानकारियां दी है। शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर काफी बारिश हुई।
ऐसे में भारतीय मौसम विभाग ने बताया हैं कि आने वाले अगले 36 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश और आंधी – तूफान आने के उम्मीद है। इतना ही नहीं प्रदेश के कई इलाकों में ओले पड़ने को लेकर भी सकेंत दिए गए है। इसके अवाला मौसम विभाग ने कुछ UP डिस्टिक में बादल के गजने – चमकने के साथ तूफानी हवाए चलने और बौछारों वाली भारी बारिश होने के आसार बताए है।
जोनल मैटिओलॉजीकल सेंटर की दी गई जानकारी के मुताबिक जम्मू – कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराचल के ऊपरी सेंटर वेस्ट फरमेट को पूरब की तरफ से आगे पुरबाई रोक रही है। जिसकी वजह से वो इन तीनों राज्य के उपरी हिस्से में केंद्रित है। बताया गया हैं कि इसके कारण से उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड , बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश बलरामपुर, बहराइच, कानपुर, गोण्डा और फतेहपुर सहित इन इलाकों के आसपास के एरिया में भी तेज हवाए और बादलों का चमकना – गरजना होने के साथ हल्के ओले पड़ने के भी आसार है।
मौसम विभाग के डायरेक्टर जेपी गुप्ता के मुताबिक मौसम में ये बदलाव पाकिस्तान और जम्मू – कश्मीर के पास डेवलप हुए वेस्ट फरमेट की वजह से हुआ है। इसके साथ गुप्ता जी ने बताया हैं कि पूरे उत्तर प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। वहीं कुछ जगहों पर बादलों के गजरने और चमकने के साथ साथ तेज हवाए चलने और बारिश होने के भी असार है। हवाओं की स्पीड को बात करते हुए उन्होंने बताया कि तेज हवाए 30 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार चल सकती है।