टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला लेने के बाद सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छी शुरुआत की लेकिन ड्रिंक्स ब्रेक के ठीक बाद, एक अच्छी तरह से सेट मयंक अग्रवाल 26 रन ओर आउट हो गए।
चेतश्वर और रहाणे एक बार फिर फ्लॉप
चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर फ्लॉप शो करते हुए ओलिवर की एक तेज शॉर्ट गेंद पर आउट हो गए। चेतेश्वर ने 33 गेंदों पर मात्र 3 रन बनाए। अगले ही गेंद पर ओलवर ने अजिंक्य रहाणे को गोल्डन डक पर आउट कर पवेलियन भेज दिया। कमेंट्रेटर सुनील गावस्कर का भी कहना है कि चेतेश्वर और राहणे के पास अपना कैरियर बचाने के लिए केवल एक इनिंग बाकी है।
विराट चोट के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर, केएल राहुल को मिली टीम की जिम्मेदारी
लंच के समय केएल राहुल के नाबाद 19 रन के बावजूद, भारत ने खुद को 53/3 पर पाया। वांडरर्स में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में, विराट कोहली पीठ की ऐंठन के कारण इस टेस्ट से बाहर हो गए और उनके वीसी, केएल राहुल को इस खेल के लिए कप्तान बनाया गया।
दोनों के फ्लॉप शो के बाद, फैंस ने सोशल मीडिया में जाहिर किया गुस्सा
लंबे समय से चेतश्वर और रहाणे फॉर्म से बाहर चल रहे है। विराट की गैर मौजूदगी में टीम को अपने दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों के चलने की उम्मीद थी पर दोनों ने एक बार फिर सबको निराश किया।
@ShreyasIyer15 and baaki ke contingent ko kya holiday pe leke gaye ho? How many more chances to the flop duo of @ajinkyarahane88 & @cheteshwar1 ???
— Sahil Pariani (@sahil_pariani) January 3, 2022
फैंस भी अब जानना चाहते है कि आखिर कब तक इन दोनों को मौका दिया जायेगा खासकर तब जब श्रेयस जैसा बल्लेबाज टीम के पास मौजूद हैं।
2 weakest pillars of Indian Test cricket exposed again, This should be the last test for @cheteshwar1 and @ajinkyarahane88 #IndiavsSA
— Faiz Zaidi (@faizzz9) January 3, 2022
अगर आंकड़ों पर जाए तो अगर अजिंक्या और चेतश्वर अगली इनिंग में नहीं चलते है तो ये टेस्ट मैच दोनों के कैरियर के आखिरी मैच हो सकता है। सोशल मीडिया पर भी इन दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ फैंस के गुस्सा देखने को मिल रहा है। दोनों के फ्लॉप शो के बाद कुछ ऐसा रहा है फैंस का रिएक्शन
Thank You Ajinkya Rahane and Thank You Cheteshwar Pujara🙏🏻
BFFs Should Retire Together 💆🏻♀️ pic.twitter.com/POmsOIKB7T
— Dr Khushboo 🇮🇳 (@khushbookadri) January 3, 2022
कुछ फैंस के कहना था कि दोनों ही खिलाड़ियों को साथ मे अब संन्यास की घोषणा कर देनी चाहिए क्योंकि अब दोनों का ही योगदान न के बराबर है।
Dear Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane,
Thank you for your heroics and incredible service to Indian cricket over the years. Now please retire gracefully.
Maybe you can score some valuable runs on your last few test innings in this series.
Yours truly,
An Indian cricket fan— Ashwin Murali (@ashwinmurali) January 3, 2022