इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2023) के 29 वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट की चौथी जीत दर्ज की है। मैच में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा मिले 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम ने 3 विकेट खोकर जीत हासिल की।
इसके बाद 31 साल के बिग हिटर डेवोन कन्वे ने 135 के स्ट्राइक से 77 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। चेन्नई के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 3 विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए। जबकि सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाई।
CSK के सलामी बल्लेबाजों ने मचाया धमाल
मुकाबले में 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कन्वे और ऋतुराज गायकवाड ने तूफानी पारी खेली। डेवोन कन्वे ने 57 गेंदों पर 77 रन बनाए।
जबकि ऋतुराज गायकवाड ने 35 रनों की पारी के दौरान 30 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए। अजिंक्य रहाणे 9 रन बनाकर जबकि अंबाती रायडू भी 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। मोइन अली 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
SRH ने खड़ा किया था 134 का स्कोर
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। सनराइजर्स के लिए सबसे ज्यादा 34 रन अभिषेक शर्मा ने बनाए थे। उन्होंने अपनी 34 रनों की पारी के दौरान 26 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्का लगाया था।
राहुल त्रिपाठी ने 21 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का लगाकर 21 रन बनाए थे। हैरी ब्रुक ने 18 रन जबकि हेनरिक क्लासेन ने 17 रनों का योगदान दिया था। यानसेन ने 22 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए थे।
CSK के लिए जडेजा ने की कातिलाना गेंदबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में 22 रन तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके थे।
इस दौरान उन्होंने दूसरे अभिषेक शर्मा (34) और राहुल त्रिपाठी(21) के अतिरिक्त मयंक अग्रवाल (2) को पवेलियन की राह दिखाई थी। जडेजा के अलावा इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आकाश सिंह, मैथीशा पथिराना और महेश तीक्ष्णा ने एक एक विकेट चटकाया था।
ये भी पढ़ें :राशिद खान की टीम को मिली शर्मनाक हार, SRH के बल्लेबाज ने उड़ाए 7 छक्के, 244 के स्ट्राइक से जड़े 57 रन