आईपीएल 2023 नीलामी के दौरान चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस बार भी मजबूत स्क्वाड बनाने में सफल रही।
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस नीलामी में समझदारी से काम लेते हुए 7 बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल किया है। बेन स्टोक्स के सीएसके में शामिल होने के बाद एमएस धोनी की टीम और ज्यादा मजबूत हो गई है।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: अगर चौथे दिन टीम इंडिया से हुई ये छोटी चूक, तो जीतते जीतते हार सकती है दूसरा टेस्ट मुकाबला
सीएसके में एक साथ खेलेंगे वर्ल्ड के तीन बड़े मैच विनर खिलाड़ी
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में मोईन अली, रविंद्र जडेजा और अब बेन स्टोक्स भी शामिल हो गए है। यानी वर्ल्ड के बेस्ट ऑल राउंडर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं जो विरोधी टीम को ध्वस्त करने के लिए सक्षम है।
एम एस धोनी दे सकते हैं तीनों को मौका
आईपीएल के नियम अनुसार प्रत्येक टीम अपने प्लेइंग इलेवन में चार विदेशी खिलाड़ी को शामिल कर सकती है ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी बेन स्टोक्स और मोईन अली को प्राथमिकता देंगे वही टीम के पास रविंद्र जडेजा जैसे अहम खिलाड़ी भी मौजूद है।
ऐसे में आई पी एल 2023 सीजन में फैंस इस बार 3 बड़े मैच विनर खिलाड़ी को एक साथ खेलते हुए देख पाएंगे। यह तीनों ही खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से कहर बरपाने के लिए मशहूर हैं।
आईपीएल 2023 के लिए सीएसके की टीम स्क्वाड
एमएस धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, अंबाती रायुडू, डेवोन कॉन्वे, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, मथीशा पथिराना, मिशेल सैंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, सिमर देशपांडे, महेश तीक्ष्णा, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस.
यह भी पढ़ें : आईपीएल 2023 के नीलामी से पहले आरसीबी के खिलाड़ी ने बल्ले से मचाया कहर, 22 गेंद में जड़ दिया पचासा