IPL 2022: RCB से मिली हार के बाद क्या अब भी प्लेऑफ में जगह बना पाएगी CSK? जानिए कितनी है संभावना

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में खेले गए 49 वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के हाथों 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। क्या अब भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के पास प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बची हुई है?

इन सभी सवालों को लोग अपने अपने हिसाब से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऐसे सवाल वाजिब भी हैं क्योंकि यह टीम इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में से एक है और उसके प्रशंसक हर हाल में अपनी टीम के बारे में जानना चाहेंगे।

आरसीबी के खिलाफ हार ने तोड़ा Chennai Super Kings फैंस का दिल

MS Dhoni

Chennai Super Kings की टीम अब तक टूर्नामेंट में कुल 10 मुकाबले खेलकर 7 हार चुकी है। इनमें से सिर्फ वह तीन मुकाबले ही जीत चुकी है। इसके बाद तो हर कोई यही कहेगा कि शायद अब चेन्नई सुपर किंग्स का प्ले ऑफ में पहुंचना नामुमकिन है।

अगर बात करें कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स अब इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो चुकी है। इस पर अभी अधिकारिक मुहर नहीं लगी है, हालांकि आरसीबी से मिली हार के बाद सीएसके का प्लेऑफ की रेस से बाहर होना लगभग तय हो गया है।

प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है CSK

images 9

10 मैच खेलकर सिर्फ 3 जीत हासिल करने वाली Chennai Super Kings की टीम इस टूर्नामेंट में काफी खराब खेली है। ऐसे में उसने अपने फैंस को निराश ही किया है।

वहीं दूसरी तरफ इस टीम ने धोनी के दोबारा कप्तान बनने के बाद मिली सफलता को अधिक देर बरकरार नहीं रख सकी और अब पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के हाथों हारकर यह टीम अब लगभग पूरी तरह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।

अगर यहां पर बात करें चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण की तो सीएसके की टीम यदि शेष बचे चार मुकाबले जीत भी लेती है तो उसके 14 अंक ही हो पाएंगे। और अंक तालिका में अभी भी टॉप की टीमों के 10, 12, 14 और 16 अंक पहले से ही हैं। और उनके पास भी लगभग चार-पांच मुकाबले खेलने के लिए शेष हैं। ऐसे में यह टीमें अभी और अंक अर्जित कर सकते हैं।

पढ़िए Chennai Super Kings की स्थिति पर कप्तान धोनी का बयान

MS Dhoni

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा,”हमें देखना होगा कि कहां चूक हुई है?,अंक तालिका में हमारी स्थिति अच्छी नहीं है तो मतलब है कि हमारा प्रोसेस सही नहीं रहा। हमें उस पर काम करना होगा।”

ये भी पढ़ें- CSK vs RCB मैच में बने कुल 12 रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने किया कमाल तो रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास