अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी चेन्नई सुपर किंग्स तो जीत सकती है IPL 2023 का खिताब

चेन्नई सुपर किंग्स: अब जब कल मिनी ऑक्शन में सारी फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2023 के लिए अपने लिए बेस्ट स्क्वाड चुन लिए है। ऐसे में अभी से अलग अलग टीम के प्लेइंग इलेवन के बारे में कयास लगनी शुरू हो गई हैं।

कल हुए मिनी नीलामी में चेन्नई ने बेन स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल कर एक बड़ा दांव चला है। अगर इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स तो खिताब की होगी प्रबल दावेदार।

ओपनिंग : ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे

पिछले दो सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स को शानदार ओपनिंग करवाने वाले ऋतुराज, न्यूजीलैंड के डेवोन के साथ ओपनिंग करते नज़र आयेंगे।

इस सीजन डेवोन ने चेन्नई के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। जहां उन्होंने केवल 7 पारियों में तीन अर्धशतक लगाए थे और 146 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। वही इस साल ऋतुराज डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार रहे हैं।

ये भी पढ़ें- आशीष नेहरा ने खेला ऐसा दांव CSK हो गया फेल, 6 गुना दाम पर ऋषभ पंत जैसे धाकड़ खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा

मिडिल ऑर्डर : मोइन अली, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, महेंद्र सिंह धोनी

ऑन पेपर टीम का मध्यक्रम काफी मजबूत नज़र आता है। जहां इंग्लैड के दो खिलाड़ी मोइन अली और बेन स्टोक्स अपनी टीम को पिंच हिटिंग से जल्दी रन बनाने में मदद करेंगे।

वहीं टीम के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी अंबाती रायडू और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम को स्थिरता और मुश्किल स्तिथि से निकालने में कारगर होंगे। इसके अलावा मोइन अली और बेन स्टोक्स गेंदबाजी में भी टीम के बहुत काम आयेंगे।

लोअर मिडिल ऑर्डर : रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे

इसके अलावा लोअर मिडिल ऑर्डर में भी टीम के पास दो बेहतरीन भारतीय ऑल राउंडर मौजूद हैं। एक तरफ रविंद्र जडेजा जो कभी भी गेंद, बल्ले और फील्डिंग से मैच बदल सकते है वही दूसरी और शिवम दुबे जो इस सीजन कमाल रहे थे। ये दोनो भी प्लेइंग इलेवन में होंगे।

गेंदबाज : दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, महीश ठीक्षणा

गेंदबाजी में मुख्य रोल निभाएंगे भारत के लिए खेलने वाले दीपक चाहर, दीपक ने पूर्व में भी चेन्नई के लिए काफी अहम विकेट निकालें है। 2023 में वह टीम के मुख्य खिलाड़ी होंगे।

वहीं टी20 फॉर्मेट में अभी तक शानदार स्पिन गेंदबाजी करने वाले श्रीलंका के महीश भी प्लेइंग इलेवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे। वहीं इस सीजन 16 विकेट लेने वाले मुकेश भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे।

ये भी पढ़ें- खड़े खड़े छक्का मारने वाला बिग हिटर संजू सैमसन की टीम में शामिल, राजस्थान रॉयल्स ने ऐसे चला तगड़ा दांव