RCB के खिलाफ धोनी की टीम से कट सकता है इस खिलाड़ी का पत्ता, देखें CSK की संभावित प्लेइंग-11

मौजूदा आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) एक बार फिर धोनी के दोबारा टीम की कप्तानी संभालने के बाद जीत की राह पर लौट आई है। ऐसे में आज के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) से धोनी की टीम का सामना होना है।

टूर्नामेंट में नौवें पायदान पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को तलाश रही है। ऐसे में उसे हर मुकाबले में जीत चाहिए होगी और अन्य टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर होना पड़ेगा।

बॉलिंग डिपार्टमेंट में धोनी कर सकते हैं यह बदलाव

MS Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम अब तक इस सत्र में कुल 9 मुकाबले खेल कर तीन जीत हासिल कर चुकी है और इस सीजन में CSK के किसी भी बॉलर की किफायत दर 7.50 से नीचे नहीं रही है। एक तरफ जहां महेश टीक्षणा ने 7.54 के एवरेज के साथ गेंदबाजी की है तो वही ड्वेन ब्रावो ने 8.73 और मुकेश चौधरी 9.82 के औसत के साथ गेंदबाजी की है।

पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 13 रनों की जीत मिली थी। लेकिन इस मुकाबले में टीम के गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने अपनी गेंदबाजी से टीम का घाटा कराया था। उन्होंने 2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 24 रन लुटाए थे। ऐसे में अब आज के मुकाबले में कप्तान धोनी उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं।

जडेजा की खराब फॉर्म जारी

jadeza press csk

धोनी द्वारा कप्तान के रूप में टीम में लौटते ही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने जीत हासिल की लेकिन रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद अभी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।

जडेजा द्वारा कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद सीएसके की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में अपने सलामी बल्लेबाजों ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कन्वे के शानदार प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल की थी। ऐसे में टीम प्रबंधन एक बार फिर इन दोनों खिलाड़ियों से इस मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन की आस लगाए होगा।

लचर नजर आ रही है आरसीबी की बल्लेबाजी

virat rcb2

आरसीबी की टीम अब तक टूर्नामेंट में कुल 10 मुकाबले खेल कर पांच में जीत हासिल करते हुए खुद को अंक तालिका में पांचवें स्थान पर बनाए रखा है। मगर उसे अपने अंतिम तीन मुकाबलों में लगातार हार का मुंह देखना पड़ा है।

टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ लाए में लौटते हुए 53 गेंदों पर 58 रन जरूर बनाए थे मगर इसके बावजूद भी टीम 170 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा सकी थी। और यह स्कोर गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों के सामने बौना साबित हुआ था। विराट कोहली अब तक इस सीजन में10 मैचों में सिर्फ 186 रन और टीम के कप्तान डुप्लेसिस 9 मुकाबलों में 278 रन बनाए हैं। यह दोनों धाकड़ खिलाड़ी अपनी पुरानी लाइन में नहीं दिख रहे हैं।

दिनेश कार्तिक कर सके हैं कमाल

DC vs RCB

मौजूदा सीजन में आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने 10 मुकाबले खेल कर 218 रन बनाए हैं उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) ने सात मैचों में 157 रन बनाए हैं। ऐसे में यहां से अगर अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाना है तो इन दोनों खिलाड़ियों को अपने बल्ले का दमखम दिखाना होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन :

ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश थीक्षाना और मुकेश चौधरी।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: वीरेन्द्र सहवाग ने बताया, कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है धोनी की अगुवाई वाली CSK टीम?