SRH vs CSK: आईपीएल 2022 का 46वां मुकाबला आज, 1 मई को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टाॅस
#SRH have won the toss and they will bowl first against #CSK
Follow the game here – https://t.co/aLPrrVwUUh #TATAIPL #SRHvCSK pic.twitter.com/nyZsoV3jvK
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2022
बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।
चेन्नई सुपरकिंग्स में हुए दो बड़े बदलाव
Match 46.Chennai Super Kings XI: R Gaikwad, D Conway, R Uthappa, A Rayudu, R Jadeja, MS Dhoni (c/wk), D Pretorius, M Santner, M Choudhary, M Theekshana, S Singh. https://t.co/A1l7FIgHFW #SRHvCSK #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2022
आज के मुकाबले में केन विलियमसन की अुगवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं दूसरी तरफ महेंद्र सिंह धोनी अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में दो बड़े बदलाव किए गए हैं। ड्वेन ब्रावो और शिवम दुबे की जगह पर सिमरजीत सिंह और डेवोन कॉनवे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
धोनी की कप्तानी में खेलने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम
आपको बता दें, आईपीएल 2022 में लगातार खराब प्रदर्शन के बीच चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सीजन के बीच में ही कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है। टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी अब वापस महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में आ गई है।
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) द्वारा आईपीएल टूर्नामेंट के बीच में ही अचानक इस तरह कप्तानी छोड़ने का फैसला लेना हर किसी को हैरान कर रहा है।
महेंद्र सिंह धोनी के वापस चेन्नई सुपरकिंग्स का कप्तान बनने के बाद अब यह माना जा रहा है कि आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में सीएसके के प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव एमएस धोनी कर सकते हैं।
17 बार एक दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं चेन्नई-हैदराबाद
बात अगर सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेले जाने वाले IPL 2022 सीजन का 46वां मैच को लेकर करें तो आईपीएल इतिहास में अब तक दोनों टीमें 17 बार भिड़ चुकी हैं।
इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने 12 मुकाबले जीते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम अपने नाम 5 मुकाबले किया है। ऐसे में आकंड़े के लिहाज से चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
हालांकि मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला है। टीम को इस सीजन में 8 मुकाबले में से 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल के प्वॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर मौजूद है। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक 8 में से 5 मुकाबले में जीत आईपीएल 2022 के दौरान हासिल की है। हैदराबाद के 10 अंक हैं। वह पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।
ये रही चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, सिमरजीत सिंह, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना
ये रही सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को यॉनसन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन