SRH vs CSK: एमएस धोनी के कप्तान बनते ही क्या हो सकता है चेन्नई टीम में बड़ा बदलाव? देखें संभावित प्लेइंग-11

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज, 1 मई को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला जहां दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाना है।

CSK vs SRH: जानिए क्या कहते हैं आकंड़े

CSK vs SRH

बात अगर रविवार शाम 7.30 बजे सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेले जाने वाले IPL 2022 सीजन का 46वां मैच को लेकर करें तो आईपीएल इतिहास में अब तक दोनों टीमें 17 बार भीड़ चुकी हैं।

इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने 12 मुकाबले जीते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम अपने नाम 5 मुकाबले किया है। ऐसे में आकंड़े के लिहाज से चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

हालांकि मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला है। टीम को इस सीजन में 8 मुकाबले में से 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल के प्वॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर मौजूद है।

एमएस धोनी ने संभाली सीएसके के कप्तानी की जिम्मेदारी

Ravindra Jadeja

इसी बीच आईपीएल 2022 में लगातार खराब प्रदर्शन के बीच चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सीजन के बीच में ही कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है। टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी अब वापस महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में आ गई है।

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) द्वारा आईपीएल टूर्नामेंट के बीच में ही अचानक इस तरह कप्तानी छोड़ने का फैसला लेना हर किसी को हैरान कर रहा है।

महेंद्र सिंह धोनी के वापस चेन्नई सुपरकिंग्स का कप्तान बनने के बाद अब यह माना जा रहा है कि आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में सीएसके के प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव एमएस धोनी कर सकते हैं।

आईये डालते हैं एक नजर एमएस धोनी के कप्तानी में क्या हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

Chennai Super Kings

रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रविन्द्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन प्रीटोरियस, ड्वेन ब्रॉवो, महेश चौधरी, महेश तीक्ष्णा।

जानिए पिच का हाल

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच आज खेला जाना वाला मुकाबल मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में होगा। यह पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों को मददगार साबित हो सकती है। वहीं बल्लेबाजी में भी बड़े स्कोर बनते हैं। साथ ही यह माना जा रहा है कि पिच पर ओस नहीं आएगी, जिसकी वजह से स्पिन गेंदबाजों के पास सुनहरा मौका होगा।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: रवींद्र जडेजा ने बीच टूर्नामेंट में CSK की छोड़ी कप्तानी, एमएस धोनी को फिर मिली टीम की कमान