बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने टीम से बाहर चल रहे दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम इंडिया में वापसी करने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
शनिवार, 19 फरवरी को श्रीलंका के विरुद्ध 24 फरवरी से खेली जाने वाली T20 इंटरनेशनल सीरीज और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैच और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
जडेजा की वापसी जबकि चयन के लिए उपलब्ध नहीं है पांड्या
श्रीलंका के खिलाफ दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का नाम टी-20 और टेस्ट दोनों टीमों में है। रविंद्र जडेजा चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। दूसरी तरफ ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अभी चयन के लिए उपलब्ध नहीं है।
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम से बाहर चल रहे। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने स्वयं को चयन के लिए अनुपलब्ध भी बताया है।
हार्दिक की फिटनेस और गेंदबाजी पर सटीक जानकारी मिलने के बाद ही किया जाएगा विचार
टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे ही पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे उनके नाम पर जरूर विचार किया जाएगा। चेतन शर्मा ने कहा कि जब तक हार्दिक पांड्या की फिटनेस और गेंदबाजी पर सटीक जानकारी सामने नहीं आती है तब तक उनके नाम पर चयन समिति विचार नहीं करेगी।
टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वापसी के सवाल पर कहा, ‘बिलकुल, हार्दिक भारतीय टीम का एक अहम हिस्सा थे।
लेकिन अब चोट के बाद, जब तक वह पूरी तरह फिट नहीं हो जाते, जब तक हमें यह जानकारी नहीं मिलती कि वह खेलने के लिए तैयार हैं। गेंदबाजी कर सकते हैं और मैच फिट हैं… हम कुछ नहीं कर सकते। जब यह जानकारी हमारे पास आएगी तो फिर बेशक वह बहुत अहम खिलाड़ी हैं और हम फौरन उनके नाम पर विचार करेंगे।’
उधर, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अनुपस्थिति में ऑलराउंडर की भूमिका के लिए टीम प्रबंधन ने वेंकटेश अय्यर और दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया है। दूसरी तरफ दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर ने भी अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है। टीम इंडिया के पास ऑलराउंडर खिलाड़ियों के कई विकल्प मौजूद हैं।